अब सावधानी रखना ही पड़ेगा, मास्क लगाना पड़ेगा सोशल डिस्टेंसिंग का करना पड़ेगा पालन - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, January 5, 2022

 

अब सावधानी रखना ही पड़ेगा, मास्क लगाना पड़ेगा सोशल डिस्टेंसिंग का करना पड़ेगा पालन

कोरोना ने दी फिर से बिल्हा और बेलगहना मे दस्तक

 बिलासपुरः बेलगहना के लिए यह दुखद खबर है की आज बेलगहना पीएससी में कोरोना जांच हो रहा था 8 एंटीजन टेस्ट हुए जिसमें दो पॉजिटिव मिले इस जांच में अलका एवेन्यू निवासी 33 वर्ष और छुरु अमीरी निवासी 55 वर्षीय यह दोनों कोरोना पॉजिटिव मिले आज यह दो मामला बेलगहना को डराने लगे हैं हमें पहले से और सतर्क रहने की आवश्यकता है रतनपुर में भी आज कोरोना पॉजिटिव मामला मिलने से क्षेत्र में सनसनी हो चली है ऐसे में सतर्क रहना और सावधान रहना ही हमारी जवाबदारी है फिर से मास्क पर भरोसा करना सोशल डिस्टेंसिंग पर भरोसा करना हमें पड़ेगा अभी समय है हमें जाग जाना चाहिए नहीं तो हमने तो वह मंजर भी देखा है ऐसे मंजर को हमें फिर से ना देखना पड़े इसीलिए आज ही हमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क लगाने का नियम अपने जीवन में उतारना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार बिल्हा में भी दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं तथा घर को सील कर दिया गया है। 

No comments:

Post a Comment