जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर किये गये विभिन्न कार्यक्रम - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, January 26, 2022

 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर किये गये विभिन्न कार्यक्रम

बेमेतरा /नवागढ़ से 'अमर तिवारी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बेमेतरा 25 जनवरी 2022-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा अध्यक्ष श्री जयदीप विजय निमोणकर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर कोविड-19 के गाईड लाइन का पालन करते हुए उचित सुरक्षा को ध्यान में रखकर महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया।


उक्त संबंध में न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा श्री जयदीप विजय निमोणकर के मार्गदर्शन में श्री जगदीश राम, मुख्य न्यायिक मजिट्रेट, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक, सुश्री कामिनी वर्मा व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2, एवं प्रशिक्षु न्यायाधीश सुश्री नीति की उपस्थिति में आंगनबाड़ी केन्द्र, कचहरी पारा में ‘‘राष्ट्रीय बालिका दिवस‘‘ का आयोजन कर उपस्थित बच्चियों को महिलाओं के अधिकार, शिक्षा का अधिकार, अवसर की समानता का अधिकार के बारे में जानकारी दी एवं बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हे रोचक विधिक जानकारी दी गई। छात्र जीवन में उपयोगी विभिन्न कानून के संबंध में एवं उच्च शिक्षा के बारे में जानकारी प्रदान की गई। उक्त कार्यक्रम के दौरान श्री व्योम श्रीवास्तव, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, श्रीमती यशोदा साहू, संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग एवं आंगनबाड़ी कंेद्र के कार्यकर्ता एवं लगभग 75 बच्चियां उपस्थित थी।

     

इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शासकीय कन्या शाला साजा एवं सामुदायिक भवन मौहाभाठा, साजा में आयोजित कार्य्रक्रम में श्रीमती अंकिता मुदलियार, अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति साजा/व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2, तथा परियोजना अधिकारी इंदु कोसले एवं शिक्षकगण तथा परियोजना अधिकारी माहेश्वरी कुर्रे एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बालिकाओं को गुड टच एवं बैड टच, पॉक्सो अधिनियम, भारतीय संविधान में महिलाओं के अधिकार आदि विधिक जानकारी दी गई।

         

साथ ही राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खण्डसरा में पैरालीगल वॉलिंटियर्स, श्रीमती नेमेश्वरी सेन, कु. प्राची तिवारी, सुपरवाईजर महिला एवं बाल विकास विभाग बेमेतरा तथा ग्राम के सरपंच एवं सचिव तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम टेमरी जिला बेमेतरा में पैरालीगल वॉलिंटिसर्य सुश्री सोनिया सिंह, श्रीमती वर्षा गौतम व संजू यादव एवं शिक्षकगण के द्वारा ‘‘राष्ट्रीय बालिका दिवस‘‘ के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन शिविर में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं को संबोधित करते हुए बताया कि बालिकाएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर आज समाज के हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है तथा बालिकाओं के संर्वांगीण विकास के लिए उन्हे उनके अधिकारो शिक्षा, समानता, सुरक्षा एवं कर्तव्यों की जानकारी तथा संविधान के महत्वपूर्ण अधिकारों पर प्रकाश डाला। छात्राओं को आत्मसम्मान से जीवन गुजारने, शिक्षा के प्रति ध्यान देने हेतु प्रोत्साहित करते हुए उन्हें यह भी अपील की गई की मोबाइल फोन का सदुपयोग करें एवं उसके दुष्परिणामों से भी सचेत रहेें। उन्हे साइबर क्राइम से जुड़े अपराधों के प्रति भी सचेत किया तथा समस्त कार्यक्रम में लगभग 915 छात्राएं लाभान्वित हुए।

No comments:

Post a Comment