महिला सुरक्षा ऐप का संचालन जिला सरगुजा से भी होगा - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, January 15, 2022



महिला सुरक्षा ऐप का संचालन जिला सरगुजा से भी होगा 

'जावेद खान' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





सरगुजा । महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने हेतु एवं उनकी शिकायतों का निराकरण के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा एक ऐप बनाया गया है जिसका नाम है "अभिव्यक्ति"

इस ऐप का लोकार्पण दिनांक 01/01/ 2022 को माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा रायपुर में किया गया था । इस ऐप में मुख्यता 2 फीचर्स हैं जो क्रमशः sos एवं शिकायत प्रणाली के तहत अंतर्निहित हैं वर्तमान में एसओएस प्रणाली उन जिलों में लागू किया गया है जहां-जहां डायल 112 का संचालन किया जा रहा है एवं दूसरा शिकायत प्रणाली का संचालन छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों में होगा ।

इस ऐप के क्रियान्वयन के परिपालन में सरगुजा जिले में भी डायल 112 संचालित है इसी के मद्देनजर सरगुजा जिले में एस ओ एस प्रणाली के तहत पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री अमित कांबले के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया है     । जिसमें निरीक्षक महालक्ष्मी कुलदीप ,निरीक्षक सुनील केरकेट्टा महिला आरक्षक रिजनी तिग्गा एवं महिला आरक्षक कौशल्या राजवाड़े को शामिल किया गया है ।जो प्राप्त शिकायतों को संबंधित थानों से समन्वय बनाकर निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करेंगे । वर्तमान में महिला सेफ्टी सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय से संचालित हो रहा है ।

इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है । इस ऐप में शिकायत की प्रकृति इस प्रकार है बलात्कार, छेड़छाड़ ,घरेलू हिंसा, मारपीट, टोनही प्रताड़ना, दहेज प्रताड़ना, अपहरण ,बाल विवाह ,मानव तस्करी ,एसिड अटैक ,अवस्क के साथ लैंगिक अपराध ,साइबर अपराध इत्यादि इसमें शामिल किए गए हैं ।



अपनें आस पास के खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करवानें के लिए सम्पर्क करें…
मो. नं. +91 8349 41 28 76, (9009153712 - संपादक) 
✍…जावेद खान, अंबिकापुर सरगुजा जिला ब्यूरो प्रमुख…

No comments:

Post a Comment