आमजन के सुविधा हेतु बोर खनन किया गया ग्रामीणों को मिलेगा शुद्ध पेयजल
नवागढ़ /बेमेतरा से 'अमर तिवारी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
नवागढ़ । ग्राम पंचायत हरदी के आश्रित ग्राम तिलईपार में लोगों के निस्तारी व पेयजल हेतु बोर खनन कराया गया ग्रामीणों को तालाब के आसपास शुद्ध पेयजल की आवश्यकता थी जिसे ध्यान में रखते हुए सरपंच ने संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बंजारे को अवगत कराया व संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बंजारे की पहल से गांव में पेयजल व लोगों की निस्तारी हेतु बोर खनन करवाया गया ग्राम पंचायत हरदी के सरपंच दसरित सियाराम ध्रुव ने बताया की बोर खनन हो जाने से ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी । जिसमें उपसरपंच कुदिया पाल एवं पंच ग्रामवासी नारियल तोड़कर चालू करवाएं।
No comments:
Post a Comment