छत्तीसगढ़ के इस गांव में आजादी के बाद से आज तक पहुँच मार्ग से दूर,चुनाव आता है नेता लोग आश्वासन देकर चले जातें हैं,
रायपुर से 'मनोज शुक्ला' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
रायपुर,राजधानी से सटे महासमुंद जिले का रामाड़बरी ग्राम जो विकास से कोसो दूर है,जब जब चुनाव होता है,सभी पार्टियों के नेतागण ग्रामवासियों को आश्वासन देतें हैं लेकिन आजादी के बाद से आज तक ये गाँव पहुँच मार्ग के लिए तरस रहा है,ग्राम वाशियों का कहना है कि हम लोग अब आशा ही छोड़ दिये हैं,आप को बतादें रामाडबरी ग्राम में जाने के लिए सिर्फ यही रास्ता है जिसे आप देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि गाँव के लोग कैसे इस रास्ते से आते जाते होंगे,सरकार प्रशासन से अनुरोध है कि इसे संज्ञान में लेकर गांववासियों को राहत प्रदान करें,
No comments:
Post a Comment