प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी व मस्तुरी ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय मकर संक्रांति पर पहुंचे शबरी धाम शिवरीनारायण...
'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुरः धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में मकर संक्रांति पर चित्रोत्पला गंगा त्रिवेणी संगम में प्रदेश भर के भक्तों ने मकर स्नान किया। सुर्य को अध्य्र दिया फिर श्रद्धा से भगवान शिवरीनारायण के दर्शन किया।
मकर संक्रांति के अवसर पर प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी,जिला उपाध्यक्ष श्याम कश्यप,मस्तुरी ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय,जांजगीर चांपा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह सहित ब्लॉक अध्यक्ष नवल सिंह शिवरीनारायण मंदिर पहूंचे वहां विशेष पुजा आराधना की गई।भगवान राम सहित अन्य देवी देवताओं के दर्शन कर मत्था टेका।
दर्शन करने के बाद सभी शिवरीनारायण मठ जाकर गौशाला पहुंचकर गौ माता की दर्शन मठ में महंत जी के बैठक कक्ष में उपस्थित हुए यहां महंत जी ने मठ मंदिर की ओर से साल श्रीफल एंव भगवान श्री राम जी के छाया चित्र भेंट करके सम्मान किया।
No comments:
Post a Comment