नगर पंचायत मल्हार में बिना मास्क पहनने वालों पर कार्रवाई, जुर्माना वसूला
मल्हार से 'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
मस्तुरीः मल्हार कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते खतरे के मद्देनजर नगर पंचायत मल्हार में बिना मास्क बाहर निकलने वालों पर नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत मल्हार आर.सी.तिवारी ने कार्रवाई की। कई लोगों को जुर्माना किया गया और कई लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा गया। एक तरफ कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का खतरा बढ़ रहा है वहीं दूसरी तरफ लोग कोरोना से बचाव के नियमों का पालन नहीं कर रहे।
एक तरफ कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का खतरा बढ़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ लोग कोरोना से बचाव के नियमों का पालन नहीं कर रहे। ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए नगर पंचायत के अधिकारी आर.सी .तिवारी ने सहायक ग्रेड 2 एस आर मरावी उमेश साहू के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर जाकर बिना मास्क पहने बाहर नजर आए लोगों ,दुकानदारों से जुर्माना वसूला। पुलिस यात्री वाहनों को रोक कर उनमें बिना मास्क पहने सफर करते पकड़े जाने वालों पर भी कार्रवाई कर रही है।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत मल्हार तिवारी ने बताया कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले राज्य में भी आना शुरू हो गए हैं। ऐसे में लोगों को इससे बचने के लिए सतर्क रहना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, लोग मास्क पहनने के बाद शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान रखें। वहीं,दुकानों में बाजार में अभियान चलाकर लोगों को मास्क व शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया है। इस दौरान कई लोग बिना मास्क पहने हुए घूमते नजर आए,उन्होंने चेताया कि जो लोग मास्क नहीं लगाएंगे और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशानिर्देशों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
वहीं आज कलेक्टर महोदय बिलासपुर के निर्देशानुसार पंकज डाहिरे एसडीएम मस्तुरी द्वारा कंपोस्ट सेंटर नगरपंचायत मल्हार में संचालित गोधन न्याय योजना अंतर्गत केचुआ खाद का निरिक्षण किया गया।
No comments:
Post a Comment