नाबालिग बेटी हुईं प्रेगनेंट, इज्जत बचाने के लिए मां ने गला घोटकर उतारा मौत के घाट
'हमसफर मित्र न्यूज'
चौबेपुर। जिस मां के हाथों वह पली बढ़ी वही इज्जत की खातिर इतनी क्रूर बन जायेगी कि पल भर में सारे रिश्तों को दरकिनार कर उसकी जान ले लेगी। चौबेपुर के एक गांव में गर्भवती हुई अविवाहित बेटी की गला घोंट कर हत्या के मामले में पुलिस ने मां और भाई तथा दुष्कर्म के आरोप में प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपित मां ने कहा कि इज्जत दांव पर लगी थी इसलिए बेटी की गला घोंट कर हत्या कर दी।
चौबेपुर के गांव में आत्महत्या बताई जाने वाली घटना का पोस्मार्टम रिपोर्ट में खुलासा होने पर मामला आनर किलिंग का निकला।
गांव के एक व्यक्ति ने मंगलवार की रात पीआरवी पर युवती द्वारा आत्महत्या करने की सूचना दी। पुलिस कर्मी जब गांव पहुंचे तो युवती का शव कमरे में नीचे फर्श पर पड़ा था। स्वजन कुड़ा में फंदा लगा कर आत्महत्या की बात कह रहे थे। जबकि कमरे में कुड़ा नही था। मामला संदिग्ध होने पर पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिर्पोट में युवती के गर्भवती होने तथा गला दबाकर हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने मां और भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सच्चाई चौकाने वाली निकली।
जान की भीख मांगती रही लेकिन नही छोड़ा: आनर किलिंग के मामले में गिरफ्तार की गई युवती की मां को बेटी की हत्या का जरा सा भी मलाल नही था। उसने पुलिस को बताया कि पड़ोस के विजातीय युवक ने बेटी को प्रेम संबध में फंसा लिया था। कई बार बेटी को रोका लेकिन वह नही मानी। जब वह गर्भवती हुई तो समाज में इज्जत चली जाने की चिंता सताने लगी। मंगलवार की रात गुस्सा आने पर छोटे बेटे ने पीट कर गला दबाया तो वह जान की भीख मांग रही थी। लेकिन कलेजे पर पत्थर रख कर उसने बेटी के पैर पकड़े और बेटे ने दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया।
इनका ये है कहना :
आनर किलिंग के मामले में युवती की हत्या आरोपित मां और भाई तथा दुष्कर्म के आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है। आरोपित मां की निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा बरामद किया गया है। - कृष्ण मोहन राय,प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर
No comments:
Post a Comment