कोहरे ने रोकी ट्रेनों की पहिए : जीपीएम में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पूरे अमरकंटक से लेकर जीपीएम तक छाई रही धुंध, जनजीवन प्रभावित.. - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, January 17, 2022

 


कोहरे ने रोकी ट्रेनों की पहिए : जीपीएम में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पूरे अमरकंटक से लेकर जीपीएम तक छाई रही धुंध, जनजीवन प्रभावित..

'हमसफर मित्र न्यूज' 


GPM। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही(GPM) में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पिछले कुछ दिनों से इलाके में रोज सुबह से कोहरे भी छाए रहते हैं। रविवार को भी सुबह से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से अमरकंटक तक के इलाके में धुंध छाई रही। जिसकी वजह से कई ट्रेनें भी प्रभावित रहीं। यात्री भी परेशान होते रहे। इलाके में पड़ रही ठंडी से जनजीवन भी प्रभावित है।


पेंड्रा इलाके में कोहरे की वजह से लोगों को सुबह के वक्त भी हेडलाइट जलाकर गाड़ी चलानी पड़ी।

इलाके में रविवार सुबह जब लोग उठे तो कोहरे की वजह से रास्ते में निकलना मुश्किल हो रहा था। 100 मीटर की दूरी देखने में भी परेशानी हो रही थी। यहां रविवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन इस इलाके में इसी तरह की ठंड रहने की संभावना है। यहां सुबह 11 करीब बजे तक इसी तरह से कोहरे छाए हुए थे।

 

वहीं कोहरे की वजह से कई ट्रेनें पेंड्रा रेलवे स्टेशन में देरी से पहुंची। भोपाल से चलकर दुर्ग को जाने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस, नवतनवा-दुर्ग, रीवा-बिलासपुर, पुरी हरिद्वार कलिंगा एक्सप्रेस 15 मिनट से आधे घंटे देरी से पहुंची। इस वजह से कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।


पेंड्रा स्टेशन में कई ट्रेनें देर से पहुंची।

मध्यप्रदेश के सीमा से सटे होने के कारण भी इस इलाके में काफी ठंड है। यहां जंगल भी काफी है। जिसकी वजह से भी आने वाले दिनों इसी तरह की ठंड पड़ने की संभावना है। ठंड के शुरूआती दिनों से अंतिम दिनों तक मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में इसी तरह की कड़ाके की ठंड पड़ती है। यही वजह है कि अब इसका असर छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही इलाके में भी काफी देखने को मिल रहा है।


गौरेला-पेंड्रा-मरवाही इलाके में शाम को भी कोहरे छाए रहे। इतनी ठंड की वजह से इलाके की कई दुकानें जल्दी बंद हो गईं। कुछ जगह में लोग ठंड से बचाने अलाव तापते हुए नजर आए।



'जीओ न्यूज' से साभार 

No comments:

Post a Comment