फ्लो टाईन वेलफेयर सेंटर छतौना द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम में ग्राम क़डार धमनी मेे शामिल हुए चकरभाठा थाना प्रभारी सुनील तिर्की - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, January 5, 2022



फ्लो टाईन वेलफेयर सेंटर छतौना द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम में ग्राम क़डार धमनी मेे शामिल हुए चकरभाठा थाना प्रभारी सुनील तिर्की

बिल्हा /चकरभाठा से 'कौशलेंद्र सारथी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





बिल्हा /चकरभाठा । समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर क्षेत्र की नामी संस्था फ्लो टाईन वेलफेयर सेंटर छतौना के द्वारा इन दिनों क्षेत्र के गरीब असहाय लोगों को कंबल बांटने का कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में क्षेत्र के पब्लिक एप न्यूज़ के पत्रकार कौशलेंद्र सारथी एवं न्यूज़ 36 के संजय गढ़ेवाल जी के द्वारा कुछ जरूरतमंद लोगों की लिस्ट संस्था को उपलब्ध कराई गई थी जिसके बाद दिनक 4 जनवरी दिन मंगलवार को  फ्लो टाईन वेलफेयर सेंटर छतौना के संचालक रश्मिकांत नायक एवं सदस्यों द्वारा पत्रकार साथियों एवं चकरभाठा थाना प्रभारी सुनील तिर्की की उपस्थिति में ग्राम पंचायत कडार एवं धमनी में गरीब असहाय लोगों को कंबल एवं ब्लैंकेट का वितरण किया गया कंबल पा कर गरीब आशय लोगो के चेहरे में खुशी देखने को मिली।

गौर तलब है कि फ्लो टाईन वेलफेयर सेंटर छतौना द्वारा पिछले किरोना काल से अब तक कई गरीब असहाय बीमार लोगों को राशन एवं अन्य सुविधा पहुंचा कर मदद की का चुकी है जो समाज सेवा के छेत्र मेे एक सराहनीय पहल है।

कंबल वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में फ्लो टाईन वेलफेयर सेंटर छतौना के संचालक रश्मिकांत नायक साथ में टीम के सदस्य फीलेक्स एक्का,शशिकांत कुजुर चकरभाठा थाना प्रभारी सुनील तिर्की, पत्रकार साथी कौशलेंद्र सारथी जी, संजय गढ़ेवाल, नई दुनिया के पत्रकार अमित दीक्षित उपस्थित थे एवं 10  ब्लेकेट कंबल अमित दीक्षित द्वारा भी गरीब असहाय लोगों को बांटे गए।

गौरतलब है की फ्लो टाईन वेलफेयर सेंटर छतौना बिलासपुर द्वारा पिछले 10 सालों से समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य किया जा रहा है इनके द्वारा नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए कक्षा 5 वी एवम् 9 वी के बच्चों को निशुल्क कोचिंग क्लासेस दी जा रही है एवं 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ चुके छात्राओं को संस्था के द्वारा फ्री में एडवांस कोचिंग कंप्यूटर सिखाया जा रहा है। 


No comments:

Post a Comment