एसीसी ट्रस्ट ने ग्रामीण महिलाओं को दिया मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण
'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
मस्तुरीःएसीसी ट्रस्ट सदैव ही ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान करता है। इस दिशा में कार्यरत एसीसी ट्रस्ट ने आय वृद्धि के लिए मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें ग्रामीण महिलाओं को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया एवं इस से जुड़ी आय मूलक गतिविधियों के बारे में जरूरी जानकारी भी दी गयी। कार्यक्रम मस्तूरी क्षेत्र के चिल्हाॅटी प्रोजेक्ट के पांच ग्राम विदयाडीह,भूरकुण्डा,गोडाडीह,बोहारडीह एवं लोहर्सी, में समूह के माध्यम से 130 महिलाओं को मशरूम उत्पादन के प्रशिक्षण के दौरान यह सिखाया गया कि तकनीक के इस्तेमाल से मशरूम का बेहतरीन उत्पादन किया जा सकता हैं। 22 नवम्बर को आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एसीसी ट्रस्ट के प्रशिक्षकों ने ओएस्टर मशरूम के बेहतर उत्पादन, लागत,लाभ तथा उपलब्ध मार्केट के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। वर्तमान में समूह की महलायें मशरूम उत्पादन से बेहतरीन मुनाफा अर्जित कर रही हैं।
No comments:
Post a Comment