अन्य जगहों से भटककर शिवपुर पहुंची महिला, नाम पता बताने में असमर्थ, समाजसेवी ने किया रहने खाने की व्यवस्था
जगदीश बेहरा की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
पत्थलगांव । पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर में शुक्रवार की शाम एक महिला कही से भटक कर आ गयी । शाम होते देख गांव के समाजसेवियों ने महिला को रात में रहने की जगह देकर उससे पूछताछ किया । लेकिन महिला का मानसिक संतुलन खराब होने की वजह से अपना नाम पता बताने में असमर्थ है । वही साइंस वाणी न्यूज़ के अतिरिक्त जिला ब्यूरो चीफ जगदीश बेहरा ने अपने निजी कोष से कंबल दिया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम शिवपुर गांव में एक महिला भूखे प्यासे कही से भटक कर आ गई है। इस बात को सुनकर ग्राम पंचायत के सरपंच गायात्री पैंकरा ने अपने घर मे बूलाकर उसे खाने पीने के साथ उसे रहने की व्यवस्था की । जहां शनिवार को महिला अपना नाम पता नही बता पाई जिसके बाद युवा पत्रकार जगदीश बेहरा ने इसकी सूचना पुलिस को दी है । उन्होंने महिला की पहचान के लिए सोशल मीडिया में तस्वीर भी वायरल कर महिला की पहचान की अपील की है ।
No comments:
Post a Comment