अन्य जगहों से भटककर शिवपुर पहुंची महिला, नाम पता बताने में असमर्थ, समाजसेवी ने किया रहने खाने की व्यवस्था - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, January 29, 2022

 

अन्य जगहों से भटककर शिवपुर पहुंची महिला, नाम पता बताने में असमर्थ, समाजसेवी ने किया रहने खाने की व्यवस्था

जगदीश बेहरा की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 

  

पत्थलगांव । पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर में शुक्रवार की शाम एक महिला कही से भटक कर आ गयी । शाम होते देख गांव के समाजसेवियों ने महिला को रात में रहने की जगह देकर उससे पूछताछ किया । लेकिन महिला का मानसिक संतुलन  खराब होने की वजह से अपना नाम पता बताने में असमर्थ है । वही साइंस वाणी न्यूज़ के अतिरिक्त जिला ब्यूरो चीफ  जगदीश बेहरा ने अपने निजी कोष से कंबल दिया गया ।  

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम शिवपुर गांव में एक महिला भूखे प्यासे कही से भटक कर आ गई है। इस बात को सुनकर ग्राम पंचायत के सरपंच गायात्री पैंकरा ने अपने घर मे बूलाकर उसे खाने पीने के साथ उसे रहने की व्यवस्था की । जहां शनिवार को महिला अपना नाम पता नही बता पाई जिसके बाद युवा पत्रकार जगदीश बेहरा ने इसकी सूचना पुलिस को दी है । उन्होंने महिला की पहचान  के लिए सोशल मीडिया में तस्वीर भी  वायरल कर महिला की पहचान की अपील की है ।

No comments:

Post a Comment