राजधानी के महंत कालेज के सामने फुटपाथ अतिक्रमण से लोगों को भारी असुविधा का करना पड़ रहा है सामना,निगम के कार्यों से लोगो मे नाराजगी, - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, January 11, 2022

 

राजधानी के महंत कालेज के सामने फुटपाथ अतिक्रमण से लोगों को भारी असुविधा का करना पड़ रहा है सामना,निगम के कार्यों से लोगो मे नाराजगी,

'मनोज शुक्ला' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


रायपुर राजधानी के महंत कालेज के सामने फुटपाथ पर अतिक्रमण के चलते लोगों में नाराजगी,आप को बतादें निगम द्वारा महंत कालेज के सामने कराए जा रहे कार्यों से आवागमन की समस्या खड़ी हो जाएगी जिसे लेकर महंत कलराज के आसपास हॉस्पिटल दुकानदार कालेज के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा लोगो ने आरोप लगाया है कि निगम प्रशासन बिना प्लान बनाये ऐसा कर रहा है जिससे स्थानीय लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा,वहीं आसपास के दुकानदारों का कहना है कि जब पार्किंग नही रहेगी तो जाम की समस्या के साथ साथ हमलोगों के व्यापार पे भी असर पड़ेगा,लोगो का कहना है कि निगम प्रशासन को लोगो से राय मशविरा करके एक प्लान के तहत कार्य करना चाहिए था जिससे लोगो को परेशानियों का सामना न करना पड़े,।

No comments:

Post a Comment