🌸!! मौत का भय !!🌸 - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, January 4, 2022

 'आज की कहानी' 

🌸!! मौत का भय !!🌸

'हमसफर मित्र न्यूज' 


दो गिद्ध एक वृक्ष पर आ कर बैठे थे। एक ने अपने मुंह में सांप को दबोच रखा था। दूसरा गिद्ध एक चूहा पकड़ लाया था। 


दोनों वृक्ष पर पास—पास बैठे थे —सांप ने चूहे को देखा तो वह यह भूल ही गया कि वह गिद्ध के मुंह में है और मौत के करीब है, चूहे को देख कर उसके मुंह में लार बहने लगी।


चूहे ने जैसे ही सांप को देखा वह कांपने लगा, जबकि दोनों ही मौत के मुंह मे बैठे हैं। दोनों गिद्ध बड़े हैरान हुए। 


एक गिद्ध ने दूसरे गिद्ध से पूछा कि भाई, इसका कुछ राज समझे? 


दूसरे ने कहा, बिल्कुल समझ में आया। पहली बात तो यह है कि जीभ की इच्छा इतनी प्रबल है कि सामने मृत्यु खड़ी हो तो भी दिखाई नहीं पड़ती।


दूसरी बात यह समझ में आई कि भय मौत से भी बड़ा भय है। मौत सामने खड़ी है, उससे यह भयभीत नहीं है चूहा; लेकिन भय से भयभीत है कि कहीं सांप हमला न कर दे।


*शिक्षा:-*

हम भी मौत से भयभीत नहीं हैं, भय से ज्यादा भयभीत हैं। 

ऐसे ही जिह्वा का स्वाद इतना प्रगाढ़ है कि मौत चौबीस घंटे खड़ी है, फिर भी हमें दिखाई नहीं पड़ती है और हम अंधे होकर कुछ भी डकारते रहते हैं।



💄💄चन्द्रशेखर  तिवारी💄💄

No comments:

Post a Comment