पत्नी के आत्महत्या के मामले में आरोपी पति गिरफतार
'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17.01.2022 को श्रीमती रीना यादव पति मनोहर यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम कलमीटार थाना रतनपुर अपने घर में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी सूचना पर मर्ग कमांक 06 / 2022 धारा 174 जाफौ दर्ज कर नव विवाहिता होने से कार्यपालक दण्डाधिकारी से पंचनामा कार्यवाही सम्पन्न कराया गया। मर्ग जांच में मृतिका के मायका पक्ष के लोगो का कथन लिया गया जांच पर पाया गया कि मृतिका का पति आरोपी मनोहर यादव पिता मुंशीराम यादव उम्र 28 साल निवासी ग्राम कलमीटार द्वारा अपनी पत्नी को मारपीट कर लगातार प्रताडित किया जाता था जांच पर आरोपी के विरूद्ध अपराध कमाक 38 / 2022 धारा 306 भादवि का प्रकरण दर्ज कर आरोपी मनोहर यादव को दिनांक 27.01.2022को गिरफतार कर न्यायिक
रिमांड पर भेजा गया हैं । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना रतनपुर निरीक्षक हरविंदर सिंह के निर्देशन पर सउनि जितेद्र यादव आरक्षक कृष्ण कुमार माकों की भूमिका रही
No comments:
Post a Comment