आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रोको टोको अभियान, कोरोना टीकाकरण एवं कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने हेतु जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया
जावेद खान' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
सरगुजा । आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला सरगुजा से यूनिसेफ़ के द्वारा कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुये कलेक्टर सरगुजा आदरणीय संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार, तथा सी.एम.एच.ओ.सर स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन में सरगुजा जिले में रोको टोको अभियान, कोरोना टीकाकरण एवं कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने हेतु जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस रोको टोको अभियान की शुरुआत सरगुजा कॉलेक्ट्रेट परिसर में सरगुजा जिला पुलिस अधिक्षक श्री अमित तुकाराम काम्बले, जिला अध्यक्ष भारत स्काउट्स एवं गाइड्स सरगुजा पपिंदर सिंह, जिला साक्षर भारत मिशन अधिकारी गिरीश गुप्ता, अतिरिक्त्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला तथा ममता चौहान,डी.एम.सी.की गरिमामय उपस्थित में, यूनिसेफ़ वॉलिंटियर्स, जिला संघ सरगुजा के स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स, एवं जिले के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं को हरी झंडी दिखाकार किया गया, रोको टोको अभियान की शुरुआत कॉलेक्ट्रेट परिसर में लोगो को बैनर, पोस्टर,व नारे के माध्यम से जागरूक करते हुए मास्क वितरित कर किया गया, ततपश्चात जिला सत्र न्यायालय एवं शहर के घड़ी चौक पे घंटो इस अभियान को चलाया गया, जहाँ ट्रैफिक सिग्नल पर रुकने वाले सभी शहर वासियों को यूनिफेफ वॉलिंटियर्स, स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स, एन एस एस के द्वारा मास्क पहनने, टीकाकरण कराने, 2 गज की दुरी रखने,कोरोना के संभावित लक्षण मिलने पर पास के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच कराएं। समय-समय पर हाथ धोएं आदि बातों के लिए जागरूक किया गया, यहाँ छात्रों ने घंटो तक नारो के माध्यम से एवं मास्क वितरित कर लोगो को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक किया, रोको टोको अभियान शहर में साप्ताहिक पखवाड़ा के रूप में इस माह मनाया जायेगा, अब से प्रत्येक दिन शहर के चौक चौराहों पर लोगो के लिए कोरोना जागरूकता अभियान एवं टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा, इस रोको टोको अभियान कार्यक्रम में घड़ी चौक पर छात्रों द्वारा उत्सुकता के साथ कार्य कर रहे स्वयंसेवकों को देखकर नगर पालिक निगम अम्बिकापुर महापौर डॉ.अजय तिर्की द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया, साथ ही पूरी टीम के कार्यो की सराहना कि गई, इस कार्यक्रम में जिला संघ सरगुजा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के जिला संगठन आयुक्त योगेश विश्वकर्मा, पुलिस विभाग से सहायक उप निरीक्षक अभय तिवारी, प्रफुल्ल चंद पैंकरा, साक्षर भारत अभियान से अशोक सिंह, प्रोग्राम आफिसर श्री सुमित केड़िया ,स्वास्थ्य विभाग से जिला मीडिया प्रभारी श्रीमती कविता सिंह, मंगल पांडेय ओपन रोवर्स क्रू से रोवर लीडर सचिन यादव, सीनियर रोवर शुभम सिंह का सराहनीय सहयोग रहा।
जिला सरगुजा में यूनिसेफ, एनएसएस,भारत एवं स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों द्वारा गांधी चौक,आकाशवाणी चौक,चौपाटी एवं नगर पालिक निगम के पास रोको टोको अभियान के तहत लोगों को कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने हेतु जागरूक किया गया साथ ही कोविड टीकाकरण की दोनों डोज लगवाने हेतु बताया गया।
ममता चौहान
डी.एम.सी.,यूनिसेफ़,सरगुजा
अपनें आस पास के खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करवानें के लिए सम्पर्क करें…
मो. नं. +91 8349 41 28 76, (9009153712 - संपादक)
✍…जावेद खान, अंबिकापुर सरगुजा जिला ब्यूरो प्रमुख…
No comments:
Post a Comment