छत्तीसगढ़ बंगाली समाज ने मनाई विवेकानंद जयंती
संपादक - 'मनितोष सरकार', बिल्हा
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ बंगाली समाज द्वारा आज सुबह बंगला भवन तोरवा में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर स्वामी जी की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प देकर उनको नमन कर श्रद्धांजलि दी गई।
समाज के संरक्षक ए के गांगुली ने स्वामी जी के जीवन पर सारगर्भित उद्बोधन किया। प्रदेश महासचिव पल्लव धर ने बताया स्वामी जी ने कहा शक्ति जीवन है निर्बलता मृत्यु है प्रेम जीवन है द्वेष मृत्यु है। स्वामी विवेकानंद जी ने कहा है पीछे मत देखो सिर्फ सामने की ओर देखो असीम शक्ति असीम उद्गम असीम साहस एवं असीम धैर्य यह सब अकेली ही कोई महान कार्य संपर्क कर सकते हैं। सभी जिले का हार संभव की सीमा जानने का एक ही तरीका है असंभव से भी आगे निकल जाना। ए के गांगुली ने कहा भारतीय संस्कृति की सुगंध विदेशों तक बिखेरने वाले साहित्य दर्शन और इतिहास के प्रखंड विद्वान स्वामी विवेकानंद जी थे। स्वामी जी ने कहा उठो जागो और तब तक रुको नहीं जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए। स्वामी जी एक अद्भुत विचारक थे उन्होंने पूरे विश्व को आध्यात्मिक का संदेश देने वाले महान युग प्रवर्तक एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे।।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव पल्लव धर संरक्षक एक के गांगुली, सीपी शर्मा , प्रणव बनर्जी , उज्जवल अधिकारी , पूर्ति घर , कल्पना डे , रीमा डे , विजय क्षीर सागर , योगेंद्र जोशी , एके शर्मा , एके दास , मनीषा साहू सहित समाज के लोग उपस्थित थे।।।।
No comments:
Post a Comment