🌄 समाचार सुप्रभात🗞
22 जनवरी, 2022 शनिवार
➖➖➖➖➖
♨️मुख्य समाचार
*◼️भारत का पाकिस्तान से संचालित फर्जी खबरें फैलाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कडा प्रहार, 35 यूट्यूब चैनल और दो वेबसाइट बंद*
*◼️सरकार ने कहा - कोविड रोधी टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर एक मोबाइल नम्बर से छह लोग पंजीकरण करा सकते हैं*
*◼️दिल्ली में निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मियों की उपस्थिति को अऩुमति*
*◼️उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव और गोवा तथा उत्तराखंड में एक ही चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन शुरू*
*◼️भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश चुनावों के लिए 85 उम्मीदवार और पंजाब के लिए 34 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की*
*🇮🇳राष्ट्रीय*
*◼️प्रधानमंत्री आज विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे*
*◼️कोयला दर्पण पोर्टल की शुरुआत*
*◼️नेताजी सुभाष चंद्र बोस की इंडिया गेट पर भव्य प्रतिमा स्थापित करने के फैसले का अनुराग ठाकुर ने स्वागत किया*
*◼️प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर समुदाय बाघ संरक्षण का महत्वपूर्ण अंग है : भूपेंद्र यादव*
*◼️नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम-एनएसडब्ल्यूएस में सरलता से संचालन और पारदर्शिता पर ध्यान देना चाहिए : पीयूष गोयल*
*🌍अंतरराष्ट्रीय*
*◼️प्रधानमंत्री ने बारबाडोज़ गणराज्य के प्रधानमंत्री के रूप में पुनः निर्वाचित होने पर मिया आमोर मोटले को बधाई दी*
*◼️सभी तरह की शैक्षिणिक एवं विविध प्रकार की ख़बरों के लिए हरियाणा ऐजुकेशनल अपडेट फेसबुक पेज ज्वाइन करें*
*◼️बांग्लादेश के कई हिस्सों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए*
*🏏खेल जगत*
*◼️Ind Vs Sa, 2nd ODI: टेस्ट के बाद भारत ने ODI सीरीज़ भी गंवाई, अफ्रीका ने 7 विकेट से जीता दूसरा वनडे*
*◼️20वें एएफसी महिला एशिया कप फुटबॉल में भारत रविवार को चीनी ताइपे के साथ खेलेगा*
*◼️ए.एफ.सी. 20वीं महिला एशिया कप फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू*
*◼️बीजिंग ओलंपिक शीतकालीन खेलों को एक मजबूत योजना के साथ दूर से ही कवर किया जाएगा - ईएसपीएन*
*🇦🇶राज्य समाचार*
*◼️पत्र सूचना कार्यालय और क्षेत्रीय संपर्क ब्यूरो, जयपुर ने पराक्रम दिवस के सिलसिले में वेबिनार का आयोजन किया*
*◼️जम्मू-कश्मीर में सेना ने जम्मू संभाग के नियंत्रण रेखा के पास से लगभग 31 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया*
*◼️पंजाब में सुखदेव सिंह ढींढसा की पार्टी अकाली दल-संयुक्त ने 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की*
*◼️उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया समाप्त*
*◼️मिजोरम में दक्षिण-पूर्वी सेक्टर के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए*
*💰व्यापार जगत*
*◼️सेबी ने निवेशकों की जानकारी के लिए सारथी एप की शुरूआत की*
*☔मौसम*
*◼️राजधानी दिल्ली में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 10 औऱ अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।*
*◼️मुम्बई मे बादल छाए रहेंगे, कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। न्यूनतम तापमान 17 औऱ अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।*
*◼️चेन्नई में सुबह कोहरा और बाद में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान 20 औऱ अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।*
*◼️कोलकाता में हल्की बारिश हो सकती है। न्यूनतम तापमान 15 औऱ अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।*
_🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे_
No comments:
Post a Comment