कार्यवाही की मांग : अस्पताल भवन के मालिक संजय जैन के खिलाफ मारपीट गाली-गलौज संबंधित एफआईआर दर्ज की गई मांग, एसपी आफिस में दिया गया ज्ञापन
बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर। एसपी कार्यालय पहुचे निवासी जरहाभाठा विनोद बंजारा ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है की वह रअपने मित्र अमर सूर्यवंशी के पिता श्री अजय सूर्यवंशी मंगला चौक स्थित वंदना अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं जिनसे मुलाकात करने खाना पहुंचाने के लिए विगत 10-12 दिन से अस्पताल में आना जाना है इसी दौरान 20 जनवरी 2021 प्रातः 10:00 बजे श्री अजय सूर्यवंशी से मुलाकात करने वंदना अस्पताल गया था जहां पर अस्पताल के मुख्य द्वार तथा मेडिकल दुकान में ताला लगा था जिस कारण से मेरे परिचित को इलाज के लिए आवश्यक दवाई नहीं मिल पा रही थी इस संदर्भ में अस्पताल के स्टाफ से हमने ताला लगाने संबंध में बातचीत कि तो मेरे साथ अन्य मरीजों के
(परिजन भी शामिल थे उस वक्त अस्पताल प्रबंधन से ताला खोलने वह दवाई उपलब्ध कराने के लिए निवेदन किया गय तभी संजय जैन जोकि अस्पताल भवन का मालिक है वह भी वहां पर आया तथा हम लोगों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए भवन से निकल जाने के लिए कहा जिस का हमने विनमता पूर्वक मना किया साथ ही बताया कि हमारे परिजन अस्पताल में भर्ती हैं आप ताला खुलवा आइए ताकि उन्हें दवाई उपलब्ध कराई जा सके परंतु संजय जैन नाराज होकर अप्सब्दो का प्रयोग करते हुए मेरा भवन है मैं ताला लगा लूं चाहे आग लगाऊं तुम लोग होते कौन हो कहते हुए मेरे साथ मारपीट किया तथा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी, जिस पर राज बंजारे, अजीत घृतलहरी, पिंटू खांडे तथा अन्य लोगों ने बीच बचाव किया। जिसे लेकर में काफी आहत महसूस करते हुए संजय जैन के द्वारा गाली गलौज मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने से में अत्यधिक अपमानित हूं इस कड़ी में उसके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment