नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगा कर बलात्कार करने वाले आरोपी पुलिस के गिरप्त में
आरोपी द्वारा नाबालिग बालिका को भगाकर 2 महीने तक अपने कब्जे में रखकर करता रहा शारीरिक शोषण
'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुरः सिविल लाईन पुलिस थाना के अनुसार पीडिता की मां थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 16 सखल की लडकी को किसी अंजान व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गया है। सिविल थाना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथुर के निर्देश में बलिका के बरामदगी व अज्ञात आरोपी को पकडने के लिए टीम गठित कर तलाश में जुट गई।
पुलिस टीम को मुखबिर से सुचना मिला कि आरोपी अविनाश साहू नाबालिग लड़की को लेकर बंधवापारा सरकंडा में किराए के मकान में छुपा है पुलिस टीम उक्त पते में जाकर नाबालिग लड़की को अविनाश साहू के कब्जे से बरामद कर आरोपी को नाबालिग लड़की का शारीरिक शोषण करने के आरोप में धारा 376 एंव पास्को एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
इस कार्यवाही में थाना निरीक्षक शनीप रात्रे, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव, सह उपनिरीक्षक राकेश गुप्ता, महिला आरक्षक बबीता श्रीवास,आरक्षक निखिल जाधव, सौरभ तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment