मल्हार पुलिस चौंकी ने धूमधाम से मनाया 73वां गणतंत्र दिवस - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, January 26, 2022

 

मल्हार पुलिस चौंकी ने धूमधाम से मनाया 73वां गणतंत्र दिवस

मल्हार से 'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 






 मस्तुरीः मस्तुरी थाना अंतगर्त पुलिसचौंकी मल्हार ने धूमधाम से मनाया 73वां गणतंत्र दिवस

पुलिस चौंकी मल्हार  ने धूमधाम से मनाया 73वां गणतंत्र दिवस

हमारे देश में गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है, हम आपको बताते दे कि 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान पारित किया गया था। तभी से यह दिन हमारे भारतवर्ष में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है, तथा सभी स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालयों में बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है,इसी के चलते आज पुलिसचौंकी मल्हार को रंगोली से सजाया गया।पुलिसचौंकी मल्हार ने धूमधाम से मनाया 73वां गणतंत्र दिवस वहीं पुलिस कर्मियों व नगर कोटवारों के द्वारा तिरंगे को सलामी भी दी गई, चौंकी प्रभारी शंकर गोस्वामी ने समय अवधि को ध्यान में रखते हुए ध्वजारोहण किया।वही सभी पुलिसकर्मीयों के द्वारा राष्ट्रीय गान किया गया तिरंगे झंडे को सलामी दी। वही चौंकी प्रभारी शंकर गोस्वामी के द्वारा अपने सभी अधीनस्थ कर्मचारियों को प्रतिज्ञा भी दिलाई गई कि वह देश के संविधान की रक्षा करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे|मल्हार चौंकी प्रभारी शंकर गोस्वामी के द्वारा सभी अधीनस्थ कर्मचारियों को 26 जनवरी के महत्व को भी  बताया है।तत्पश्चात सभी पुलिस कर्मियों नगर कोटवारों व नगरवासियों को मिठाई वितरित करते गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी गई।

No comments:

Post a Comment