प्रदेश में अब तक 65 प्रतिशत हुई धान खरीदी पूर्ण..
बारिश से धान को बचा रहे 4000 के अधिक बने नए चबूतरे..
बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
छत्तीसगढ़ प्रदेश में धान खरीदी अपने चरम पर है लगातार किसानों का धान खरीदने का काम सरकार द्वारा किया जा रहा है
वहीं धान को संरक्षित करने और बारिश से बचाने सरकार द्वारा बनाए गए 24 नए चबूतरे अब उपयोगी होते नजर आ रहे हैं..
दरअसल पिछले वर्ष धान खरीदी के दौरान बारिश आ जाने की वजह से सरकार को नुकसान हो गया था
जिसके बाद सरकार ने 1 वर्ष में 2396 धान खरीदी केंद्रों में 4000 से अधिक नए चबूतरे का निर्माण किया गया था जो इस वर्ष बारिश में धान को बचाते है..
जानकारी देते हुए अपेक्स बैंक के अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री बैजनाथ चंद्राकर ने बताया कि सरकार द्वारा इस वर्ष 1 करोड़ 05 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी का टारगेट बनाया गया है
जिसके एवज में अब तक 68 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी प्रदेश भर में की जा चुकी है.. वही उठाओ को लेकर भी पूरे प्रदेश में स्थिति बेहतर बनी हुई है अब तक 32 लाख से अधिक मेट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है वहीं 36 लाख मैट्रिक टन खरीदी केंद्रों में सुरक्षित रखी गई है..
बैजनाथ चंद्राकर ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने जो टारगेट तय किए हैं खरीदी उससे भी अधिक हो सकती है
वहीं किसानों की सुगमता को देखते हुए बरसात के दिनों में टोकन नहीं काटने का फैसला लिया गया है ताकि किसानों का धान पानी में बर्बाद ना हो सके..
बारिश की स्थिति को देखते हुए बीते दिन खाद्य मंत्री के साथ अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर और सभी जिलों के सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के अध्यक्षों की बैठक भी आयोजित हुई थी.. बता दें कि पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ में 92 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी की गई थी जिसके बाद सरकार ने टारगेट को बढ़ाते हुए इस वर्ष 1 करोड़ 5 लाख मीट्रिक टन कर दिया गया है..
No comments:
Post a Comment