27 जनवरी का सम्पूर्ण राशिफल
मेहमान ज्योतिषाचार्य - पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी
'हमसफर मित्र न्यूज'
मेष राशि
आज आप कोई महत्वपूर्ण फैसला लेंगे जो कि आपके पूरे परिवार के लिए लाभदायक रहेगा. आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने-फिरने जा सकते हैं.
क्या करें-मन्दिरों में बिजली का सामान दान करना चाहिए. पाप से डरें.
क्या नहीं करें- विद्युत चोरी नहीं करें एवं गलत सम्पत्ति ना खरीदें.
उपाय-आप सूर्य को अर्घ्य दें एवं पीपल में जल दें.
वृषभ राशि
कॅरिअर में आ रही बाधाएं दूर होंगी. अनुभवी लोगों का साथ कॅरिअर को नई दिशा देगा. प्रॉपर्टी खरीद के नए अवसर प्राप्त होंगे.
क्या करें-आज कोई भी कार्य ऐसा करें जिससे आपके मन में खुशी मिलती हो.
क्या नहीं करें-आज खरीद करते वक्त आप मन में संदेह नहीं रखें एवं निश्चिंत भाव से आवश्यकतानुसार चीजें खरीद सकते हैं.
उपाय-आप श्रीसूक्त का पाठ करें.
मिथुन राशि
आप अपने जीवन में कुछ नयापन महसूस करेंगे. जमीन-जायदाद और वाहन संबंधी सभी प्रकार के मामलों के लिए दिन शुभ है.
क्या करें-बाहरी यात्रा में लाभ है, अतः आप यात्रा करें. यात्रा में जाने से पूर्व इलायची खाकर निकलें.
क्या ना करें- अपने किसी भी कार्य पर घमंड ना करें.
उपाय-किसी को शिक्षा का दान करें. किसी का दुख दर्द सुनें.
कर्क राशि
आज आप चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हो जाएंगे. आप खुद को पहले से कहीं ज्यादा मुक्त महसूस करेंगे और अपनी पसंद का काम करेंगे. समय सानंद व्यतीत होगा.
क्या करें- ज्ञानवर्धक साहित्य पढ़ें. काम में अपना मन लगाएं.
क्या ना करें- अपनी गलती को ना दोहराएं. बॉक्स व अधिकारी से वाद-विवाद या बहस ना करें.
उपाय-हरी सब्जियों का दान करें.
सिंह
व्यापार, नौकरी व पढ़ाई में शानदार सफलता से खुशी का एहसास होगा. आनंद, खुशी और उल्लास ये शीघ्र ही जीवन में प्रवेश करेंगे. अगर आप नया कार्य करने जा रहे हैं तो आपको नयी राह मिलेगी.
क्या करें- अपने आसपास लगे पीपल के वृक्ष या तुलसी के पौधे की रक्षा करें. पीपल के आसपास सफाई करें.
क्या ना करें-आप समय की बर्बादी ना करें. अपना अमूल्य समय काम की चीजों में लगाएं.
उपाय-आप लक्ष्मीनारायण मंदिर में ध्वजा चढ़ाएं.
कन्या राशि
आज आप अनावश्यक वाद-विवाद में उलझे रहेंगे. जोखिम भरे निवेश करने से बचे. इस दौरान आप भविष्य की योजना बना सकते हैं. मेहमानों व रिश्तेदारों से मेल-मुलाकातों का दौर जारी रहेगा.
क्या करें-आप किसी रचनात्मक कार्यों को करें या कहीं मंदिर आदि धार्मिक स्थलों पर सेवा दें.
क्या ना करें- कोई भी फैसला लेने से पहले सोचे समझे फिर अपनी सोच किसी के सामने रखें.
उपाय-‘‘ ओम शं शनिश्चराय नमः’’ मंत्र की माला का एक बार जाप करें.
तुला राशि
आज आप अपनी रुचि के अनुसार निजी हितों से संबंधित कामों, शोध तथा अध्ययन जैसे कार्यों को कर सकते हैं. आप व्यवसाय करने की विशेषता और हुनर हासिल करेंगे.
क्या करें- गऊशाला में दान क्षेत्र में कुछ न कुछ दान करें. अगर संतान जिद्दी है तो वह सही राह पर आ जाती है.
क्या नहीं करें-मूक पशु या दिव्यांगों को परेशान नहीं करें.
उपाय-सफेद वस्तुओं का दान करें.
वृश्चिक राशि
आज आमतौर पर अच्छा स्वास्थ्य आपको प्रसन्न और कुशल बनाएगा. आपके निकट रहने वाले लोगों के साथ आप गर्मजोशी और प्रेम से पेश आएंगे. आप परिवार और काम की जिम्मेदारियों के बीच सन्तुलन बनाकर चलेंगे.
क्या करें-आप अपने बड़ों का आदर करें, उनकी सलाह मानें.
क्या नहीं करें- पीठ पीछे किसी की निंदा नहीं करें.
उपाय-श्री हनेमान जी के मंदिर में बजरंग बाण के 21 बार पाठ करें.
धनुराशि
यदि आप अभिभावक है, तो बच्चों की समस्याओं का समाधान ढूंढने का प्रयास करेंगे. मेहनत का फल मिलेगा. आपके जीवन में प्रेम व रोमांस की बरसात होगी. प्रार्थना, ध्यान, धर्म, तन्त्र-मन्त्र का आप पर प्रभाव रहेगा.
क्या करें- घर में नकारात्मकता दूर करने के लिए समुद्री नमक का पोंछा लगाएं.
क्या नहीं करें- किसी से वाद विवाद नहीं करें.
उपाय-लक्ष्मीनारायण मंदिर में ध्वजा चढ़ाएं.
मकर राशि
जीवन-चर्या काफी व्यस्ततम रहेगी. यात्राओं का जोर रहेगा. खर्च की अधिकता रहेगी. विरोधी प्रबल रहेंगे. नौकरी, व्यवसाय या स्थान परिवर्तन की संभावना है. वाक्पटुता आपको मुसीबत में डाल सकती है.
क्या करें- काम को पूरी लगन से पूरा करें, आलस्य का त्याग करें.
क्या नहीं करें-किसी को भी घर से सफेद वस्तु जैसे नमक, दूध, दही ना दें.
उपाय-शनि भगवान के दर्शन करें.
कुंभ राशि
हास-परिहास व मनोरंजन में अधिकतम समय व्यतीत होगा. आज आप काफी किफायत बरतेंगे, छोटे-छोटे तरीकों से अपने नुकसान की भरपाई करेंगे. वित्त तथा कार्यक्षेत्र में रचनात्मक कौशल की मांग पूरी करने के लिए आप जबरदस्त प्रयास करेंगे.
क्या करें-आप आज अपने अधिनस्थों या घरेलू कर्मचारी को मिठाई खिलाएं.
क्या ना करें- आप ज्यादा तैलीय वस्तुओं के सेवन से बचें. ज्यादा दूरी की यात्रा टालें.
उपाय-श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमान जी को चोला चढ़ाएं.
मीन राशि
कहीं से कोई शुभ समाचार प्राप्त होंगे। घर की जरूरतों का सामान खरीदेंगे। बच्चों को समय देंगे। समय सामान्य व्यतीत होगा। आर्थिक रूप से आप काफी सक्षम व सुदृढ़ स्थिति में रहेंगे। साझा खर्चो पर चर्चा करेंगे और नए मूड में परिवार की समृद्धि के बारे में सोचेंगे।
क्या करें- काम के प्रति ईमानदार रहे, अपनों को साथ रखें।
क्या न करें-आलस्य का त्याग करें, रात्रि जागरण से बचें।
उपाय-प्रातःकालीन सूर्य को अर्घ्य दें, भगवान शिव की उपासना करें।
No comments:
Post a Comment