छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 19 ट्रेनें रद्द, 31 जनवरी तक रहेगी प्रभावित.. - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, January 19, 2022



 छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 19 ट्रेनें रद्द, 31 जनवरी तक रहेगी प्रभावित..

'हमसफर मित्र न्यूज' 



बिलासपुर। छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश के भोपाल, रीवा या फिर उत्तर प्रदेश के कानपुर, प्रयागराज और राजस्थान, दिल्ली, ओडिशा या गुजरात जाने वाले यात्रियों का सफर थोड़ा मुश्किल भरा हो गया है। बिलासपुर मंडर के निगौरा-जैतहरी-छुलहा सेक्शन में तीसरी लाइन की कनेक्टिविटी के चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसके चलते रेलवे ने 13 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक 19 ट्रेनें निरस्त कर दी हैं।


रेलवे प्रशासन की ओर से कहा गया है कि इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपेंट का काम जल्दी पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके चलते ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। इस काम के पूरा होते ही ट्रेनों की रफ्तार में तेजी आएगी।


इन ट्रेनों को किया गया है रद्द


ट्रेन नंबर 22169 : रानी कमलापति (हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस, 26 जनवरी को

ट्रेन नंबर 22170 : सांतरागाछी-रानी कमलापति (हबीबगंज) एक्सप्रेस, 27 जनवरी को

ट्रेन नंबर 20971 : उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, 22 व 29 जनवरी को

ट्रेन नंबर 22172 : शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस, 23 व 30 जनवरी को

ट्रेन नंबर 18236 : बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 23 से 31 जनवरी

ट्रेन नंबर 18235 : भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, 22 से 30 जनवरी

ट्रेन नंबर 18203 : दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, 23, 25 व 30 जनवरी

ट्रेन नंबर 18204 : कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 24, 26 व 31 जनवरी

ट्रेन नंबर 22909 : वलसाड-पुरी एक्सप्रेस, 20 व 27 जनवरी

ट्रेन नंबर 22910 : पुरी-वलसाड एक्सप्रेस, 23 व 30 जनवरी

ट्रेन नंबर 22867 : दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 22 व 28 जनवरी

ट्रेन नंबर 22868 : निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस, 26 व 29 जनवरी

ट्रेन नंबर 18201 : दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, 21, 26 व 28 जनवरी

ट्रेन नंबर 18202 : नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, 23, 28 व 30 जनवरी

ट्रेन नंबर 20471 : बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस, 23 व 30 जनवरी

ट्रेन नंबर 20472 : पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस, 26 जनवरी व 2 फरवरी

ट्रेन नंबर 18247 : बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, 23 से 31 जनवरी

ट्रेन नंबर 18248 : रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, 22 से 30 जनवरी

ट्रेन नंबर 08740/08739 : बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

No comments:

Post a Comment