नगर पंचायत मल्हार को निकाय स्वच्छता में 18नंबर मिला - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, January 11, 2022

 

नगर पंचायत मल्हार को निकाय स्वच्छता में 18नंबर मिला 

मल्हार से 'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



मस्तुरीः नगर पंचायत मल्हार को विगत माह से मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री आरसी तिवारी एवं उप अभियंता श्री भुनेश कुमार के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों के निरंतर प्रयास के फल स्वरुप स्वच्छता में 18 नंबर प्राप्त हुआ हैl निकाय क्षेत्र अंतर्गत स्थित एसएलआरएम सेंटर एवं कंपोस्ट सेड में स्वच्छता दीदियों द्वारा गोबर खरीदी किया जा रहा है एवं खरीदे गए गोबर से अच्छी गुणवत्ता वाली वर्मी कंपोस्ट एवं सुपर कंपोस्ट तैयार किया जा रहा है साथ ही कलेक्टर महोदय जिला बिलासपुर के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री धन्वंतरी योजना के तहत सस्ती दवा दुकान के लिए चयनित स्थल का मरम्मत कार्य प्रगतिरत है जो जल्द ही पूर्ण हो जाएगाl निकाय को स्वच्छता में 18 नंबर प्राप्त होने पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा स्वच्छता दीदियों एवं सफाई कर्मचारियों को तथा आम जनता के स्वच्छता में सहयोग दिए जाने पर आभार प्रकट किया गया साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष श्री अनिल कुमार कैवर्त व सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा हर्ष प्रकट किया गया। 

No comments:

Post a Comment