"कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा हेतु नगरी विकासखण्ड के 15 से 18 वर्ष आयु के 10055 बच्चों के लिये 'कोवेक्सीन टीकाकरण' 3 जनवरी को 49 केन्द्रों में सघन रूप से होगा आयोजित" - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, January 3, 2022

 

"कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा हेतु नगरी विकासखण्ड के 15 से 18 वर्ष आयु के 10055 बच्चों के लिये  'कोवेक्सीन टीकाकरण' 3 जनवरी को 49 केन्द्रों में सघन रूप से होगा आयोजित"

'हमसफर मित्र न्यूज'    



    नगरी-धमतरी/  शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर पी.एस. एल्मा के मार्गदर्शन में विकासखंड नगरी के वर्ष 15 से 18 वर्ष के सभी बच्चों को कोरोना महामारी से बचाव एवं सुरक्षा हेतु कोविड -19 का टीकाकरण 3 जनवरी को सघन रूप आयोजित किया गया हैं । नगरी विकास खण्ड में 15 से 18 वर्ष आयु के कुल 10055  बच्चों का कोविड - 19 का टीकाकरण कराये जाने के संबंध में 1 जनवरी को जनपद पंचायत नगरी के सभाकक्ष में अनुविभागीय दण्डाधिकारी नगरी चन्द्रकांत कौशिक की अध्यक्षता में बैंठक संपन्न हुई। इस संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि नगरी विकासखंड के सभी शासकीय - अशासकीय हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल में 3 जनवरी को समय प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.30 बजे तक कक्षा 9वीं से 12वीं में अध्ययनरत 4708 बालक एवं 5347 बालिका कुल 10055 विद्यार्थियों का कोविड -19 टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराया जावेगा। नगरी विकास खण्ड में सघन टीकाकरण महाअभियान हेतु 49 केंद्र बनाए गए हैं । निर्धारित सभी केन्द्र शासकीय-अशासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में बनाये गए हैं, इन 49 टीकाकरण केन्द्रों में  15 वर्ष से 18 वर्ष आयु के सभी बच्चों के टीकाकरण हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए रोस्टर अनुसार सभी आवश्यक तैयारियाॅं पूर्ण की गई है। जिसमें स्कूल के एक कक्ष में पंजीयन कक्ष, दूसरे कक्ष में टीकाकरण कक्ष एवं तीसरे कक्ष में  निगरानी कक्ष बनाया गया है। टीकाकरण के दरम्यान अनिवार्य रूप से कोविड 19 से सुरक्षा एवं बचाव हेतु मास्क, सेनिटाईजेशन, सोशल डिस्टेनसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जावेगा। बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने बताया की सभी संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि वेक्सीनेशन के लिए बच्चों का कोविन एप पर पंजीकरण आवश्यक है । पंजीकरण के लिए बच्चों के आधार नंबर और मोबाईल नंबर या बच्चों के पालकों का मोबाईल नंबर को संकलित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग से दी गई जानकारी अनुसार बच्चों को केवल कोविड- 19 का “कोवेक्सीन टीका” ही दिया जावेगा। सभी स्कूल प्रंबंधन को अवगत कराया गया है कि बच्चे टीकाकरण तिथि 3 जनवरी को नास्ता -भोजन करके आवे अथवा साथ में टिफिन लाने के लिए निर्देशित किया गया है। ताकि किसी भी बच्चे का खाली पेट में वेक्सीनेशन न हो सके। टीकाकरण कार्य में बच्चों के पालकों तथा शाला विकास समिति के सदस्यों का भी सहयोग लेने के लिए निर्देशित किया गया है। सभी संस्था प्रमुखों-शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि टीकाकरण उपरांत बच्चों को आधे घण्टे आराम करने देने के बाद ही घर जाने देना है। सभी टीकाकरण केन्द्रों में आवश्यक तैयारियां पूर्ण की गई हैं ।

No comments:

Post a Comment