सिरगिट्टी स्थित अपोलो के दवाईयों के होलसेल गोदाम में आग लगने से करोड़ों की दवाएं हुई राख - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, December 27, 2021

 

सिरगिट्टी स्थित अपोलो के दवाईयों के होलसेल गोदाम में आग लगने से करोड़ों की दवाएं हुई राख

बिलासपुर से 'गौतम बोन्दरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिलासपुर। सुबह सिरगिट्टी स्थित अपोलो के होलसेल दवा गोदाम में अचानक आग लग गई। इससे वहां रखी करोंड़ों की दवाइयां जलकर राख में मिल गईं। सूचना मिलते ही दमकल की टीमें वहां पहुंची और करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। शार्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका जताई जा रही है। सिरगिट्टी पुलिस इस मामले की जांच कर रही।

घटना के संबंध में फायर इंस्पेक्टर जयंत सिंह ने बताया कि, रविवार की सुबह दमकल टीम को सूचना मिली कि सिरगिट्टी स्थित दवाइयों के होलसेल गोदाम में आग लग गई है। सूचना पर तुरंत दमकल की टीमें मौके पर पहुंची। जहां पर अपोलो के होलसेल गोदाम से आग की लपटें निकल रहीं थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत गोदाम का शटर काटा। इसके बाद टीम आग बुझाने में जुट गईं। चार घंटे तक की मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका।


जिससे आसपास के दवा गोदाम आग के चपेट में आने से बच सके। इस हादसे के चलते अपोलो के गोदाम में रखीं करोड़ों की दवाइयां जलकर राख में मिल गईं। चौकीदार ने टीम को बताया कि, सुबह अचानक से शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। इस हादसे की जांच की जा रही है।


बड़ा हादसा टला, ली राहत की सांस


सिरगिट्टी के औद्योगिक परिक्षेत्र में अपोलो के गोदाम के आसपास की कई बड़े गोदाम हैं। इसमें केमिकल और दवाएं रखी गई है। आगजनी की घटना से आसपास के गोदाम में आग फैलने की आशंका जताई जाने लगी थी। इसके लिए फायर ब्रिगेड की टीम ने पहले ही दूसरे गोदाम संचालकों को सूचना दे दी थी। आग को फैलने से रोकने की इंतजाम भी किए गए थे। चार घंटे तक चली कवायद के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

No comments:

Post a Comment