छ.ग. योग आयोग की बैठक सम्पन्न, ग्रामीण तथा नगरीय निकायों एवं सार्वजनिक स्थलों में कराया जाएगा योगाभ्यास - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, December 2, 2021

 

छ.ग. योग आयोग की बैठक सम्पन्न, ग्रामीण तथा नगरीय निकायों एवं सार्वजनिक स्थलों में कराया जाएगा योगाभ्यास

बिलासपुर से 'गौतम बोन्दरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिलासपुर । योग के समग्र रूप से प्रचार-प्रसार एवं योग से होने वाले लाभ को जन-जन तक पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा एवं सदस्य रविन्द्र सिंह की उपस्थिति में छ.ग. योग आयोग की बैठक बिलासपुर में आयोजित की गई।

जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण बिलासपुर के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा द्वारा ग्राम तथा नगरीय निकायों, सार्वजनिक स्थानों जैसे गार्डन, सभागृह में योगाभ्यास नियमित रूप से संचालित करने हेतु योग प्रशिक्षकों को सुझाव दिया गया। आयोग के सदस्य रविन्द्र ने बिलासपुर में अगले वर्ष जनवरी या फरवरी माह में योग सम्मलेन एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित करने हेतु प्रस्ताव रखा। अध्यक्ष ने  इस आयोजन के लिए सहमति व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के विस्तृत रूपरेखा तैयार करने हेतु संयुक्त संचालक, समाज कल्याण जिला बिलासपुर को निर्देशित किया।

बैठक में योग आयोग के प्रशिक्षकों की ओर से अविनाश दुबे ने आयुष विभाग द्वारा योग प्रशिक्षकों के लिए मंगाए गए आवेदन तथा मानदेय की राशि स्वीकृत करने के साथ योग प्रशिक्षकों के लिए परिचय पत्र जारी करने हेतु ध्यान आकर्षक कराया।  शर्मा ने बताया कि आयोग की ओर से आयुष विभाग को योग प्रशिक्षक हेतु आवेदन भेज दिया गया है तथा मानदेय की राशि के संबंध में शासन स्तर पर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। प्रशिक्षकों को परिचय पत्र प्रदान करने हेतु सम्पूर्ण जानकारी फोटोग्राफ के साथ जिला कार्यालय समाज कल्याण विभाग बिलासपुर में जमा करने कहा गया जिसे प्रमाणित कर विभाग द्वारा योग आयोग को भेजा जाएगा।

बैठक के अंत में योग आयोग के सचिव एम.एल. पाण्डेय ने आभार व्यक्त किया। बैठक में समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक  एच.खलखो,  आर.के.साहू, एस.के.मिश्रा, जी.आर.चन्द्रा, डी.एल.बरैठ, योग शिक्षक अविनाश दुबे सहित अन्य योग प्रशिक्षक उपस्थित थे।  

No comments:

Post a Comment