फाइटर विंग्स संस्था द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम में ग्राम क़डार एवं चकरभाठा बस्ती मेे शामिल हुए चकरभाठा थाना प्रभारी सुनील तिर्की।
बिल्हा /चकरभाठा से 'कौशलेंद्र सारथी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर बिलासपुर की नामी संस्था फाइटर विंग्स के द्वारा इन दिनों क्षेत्र के गरीब असहाय लोगों को कंबल बांटने का कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में क्षेत्र के पब्लिक एप न्यूज़ के पत्रकार कौशलेंद्र सारथी एवं न्यूज़ 36 के संजय गढ़ेवाल जी के द्वारा कुछ जरूरतमंद लोगों की लिस्ट संस्था को उपलब्ध कराई गई थी जिसके बाद दिन बुधवार को फाइटर विंग्स संस्था के संस्थापक अमित केडिया एवं सदस्यों द्वारा पत्रकार साथियों एवं चकरभाठा थाना प्रभारी सुनील तिर्की की उपस्थिति में ग्राम पंचायत चकरभाठा बस्ती एवं ग्राम कडार में गरीब असहाय लोगों के घर घर जा कर कंबल एवं ब्लैंकेट का वितरण किया गया कंबल पा कर गरीब आशय लोगो के चेहरे में खुशी देखने को मिली।
गौर तलब है कि फाइटर विंग्स संस्था द्वारा पिछले किरोना काल से अब तक कई गरीब असहाय बीमार लोगों की मदद की का चुकी है जो समाज सेवा के छेत्र मेे एक सराहनीय पहल है।
कंबल वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में फाइटर विंग्स के संस्थापक प्रीति सिंह, बिल्हा के अमित केडिया के साथ टीम के सदस्य संदीप नौबतका, वासु गोयल, सोनू सिंह, ऋतु सिंह चकरभाठा थाना प्रभारी सुनील तिर्की, पत्रकार साथी कौशलेंद्र सारथी जी, संजय गढ़ेवाल जी के साथ
चकरभाठा बस्ती के सहयोगी साथी सतीश लासकर अशोक रात्रे शैलेन्द्र ओंडकार उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment