मुरकुटा मड़ई कार्यक्रम में पहुंचे : डॉ. देवेन्द्र कौशिक
बिल्हा /बरतोरी से 'नरेश जायसवाल' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा :- बिल्हा विधानसभा के मुरकुटा मड़ई कार्यक्रम में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक के ज्येष्ठ पुत्र डॉ. देवेन्द्र कौशिक जी कार्यक्रम में पहुंचे।
और यादव द्वारा इस सफल कार्यक्रम कराने में यादव समाज को बधाई व शुभकामनाएं दिया।
यादव समाज की सामाजिक एवं आपसी भाईचारे एकता का परिचय और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सरपंच एवं सभी यादव समाज को धन्यवाद दिया ।
इस अवसर पर :- डॉ. रामकुमार कौशिक भाजपा महामंत्री,डॉ. लक्ष्मण यादव सभापति प्रतिनिधि ज.प.बिल्हा, कमल मरावी , अनिल पाल सरपंच प्रतिनिधि मुरकुटा, मेलू राम,नरेश जायसवाल मीडिया प्रभारी भाजपा युवा मोर्चा बिल्हा मंडल, मणिशंकर कौशिक (ADO),गणेशकौशिक ,मोनू, दीपक पाल, राजकुमार बरगाह, गांधी यादव, मनीष कौशिक ,अमित कौशिक और सभी कार्यकर्ता एवं सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment