दरोगा ने तब्बु को भगाकर ले गया थाना, कर ली शादी। जीतेंद्र ने किया एसपी से शिकायत - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, December 31, 2021

 

दरोगा ने तब्बु को भगाकर ले गया थाना, कर ली शादी। जीतेंद्र ने किया एसपी से शिकायत 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


अब तक हमलोग सुना करते थे कि किसी युवक ने युवती को भगाकर शादी कर लिया. युवती के परिजन पुलिस में इसकी शिकायत की, जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस उस युवक को गिरफ्तार कर लेती है. लेकिन अब तो पुलिस वाले ही युवती को भगाकर शादी करने लगे हैं. ऐसे में पीड़ित परिजन का कहना है कि मैं अब किसके पास जाऊं शिकायत करने?. मेरी बेटी को बहला फुसलाकर प्रशिक्षु दारोगा ने शादी कर ली है.


दरअसल, यह मामला है सिवान के महाराजगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा है. एक प्रशिक्षु दारोगा ने गया जिले के रहने वाली अपनी प्रेमिका तब्बू को भगाकर महाराजगंज थाने ले आया, फिर इसी जगह मंदिर में उससे शादी रचा ली है. जिसको लेकर लड़की पक्ष वालों ने विरोध किया है. परिजनों ने थानेदार व एसपी से शिकायत की. तब्बू के पिता ने कहा की पुलिस ही जब लड़की की बहला फुसला कर शादी करने लगेगी तो किसी भी पिता का पुलिस से भरोसा उठ जाएगा. परिजन अपनी बेटी से मिलने की जिद्द पर अड़े हें.


बताया जा रहा है कि गया जिला निवासी व सिवान जिले के जीबी नगर थाना में पदस्थापित एसआई राहुल भारती गया जिले के कोच थाने के शंकर बिगहा गोराहन निवासी जितेन्द्र सिंह की पुत्री तब्बू के साथ कई साल से रिलेशनशिप में था. जब लड़की को पता चला कि उसके परिजन उसकी शादी कहीं दुसरी जगह कराना चाहते है तो वह गया से भागकर सिवान अपने प्रेमी के पास पहुंची व प्रेमी को सारी बातें बताई. 


इसके बाद प्रशिक्षु दारोगा अपनी प्रेमिका संग महाराजगंज थाना पहुंचा. जहां थाना परिसर स्थित मन्दिर में वैदिक मन्त्रोच्चारण के साथ शादी कर ली. शादी के बाद नव दंपत्ति को महाराजगंज थाने के सभी स्टाफ ने आशीर्वाद दिया. जैसे ही विवाह की भनक तब्बू के घर वालों को लगी तुरंत जीबी नगर थाना पहुंच कर इस शादी का विरोध किया. परिजनों ने थानेदार व एसपी से शिकायत की.

No comments:

Post a Comment