जय मां क्रिकेट क्लब मटिया क्रिकेट प्रतियोगिता बुंदेला की टीम ने जीत ली है
'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
मस्तुरीः(मटिया)। जय मां क्रिकेट क्लब मटिया क्रिकेट प्रतियोगिता बुंदेला की टीम ने जीत ली है। फाइनल मुकाबले में बुंदेला क्रिकेट टीम ने प्रथम पुरस्कार पर अपना हक जमाया।समापन समारोह में विजेता और उप विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए गए।
मस्तुरीः जय मां महामाया क्रिकेट टीम मटिया के जिला महासचिव युवा कांग्रेस के अरविंद लहरिया आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि शामिल रहे उन्होंने ने खिलाड़ियों से मनोयोग और खेल भावना के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।
जिला महासचिव अरविंद लहरिया ने इस अवसर पर विजेता टीम बुंदेला को प्रथम पुरस्कार व द्वितीय पुरस्कार मंगला के क्रिकेट टीम को प्रदान किया। विजेता टीम को ट्राफी के साथ प्रोत्साहन राशि और उपविजेता टीम को ट्राफी नकद पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में खिलाड़ियों सहित,जिला महासचिव अरविंद लहरिया,मटिया सरपंच दर्शन प्रजापति, वरिष्ठ राधेश्याम, पंचराम सोनी,पुरन सिंह, साधेलाल,बाबा खान, रामु कैवर्त, नितिश चतुर्वेदी, सुनील प्रजापति व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment