शराब दुकान में चाकूबाजी ठेका बंद होने के बाद कर्मचारियों ने शराब देने से मना किया तो बदमाशों ने कर दिया हमला - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, December 9, 2021



शराब दुकान में चाकूबाजी ठेका बंद होने के बाद कर्मचारियों ने शराब देने से मना किया तो बदमाशों ने कर दिया हमला

'शकुंतला शर्मा' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


रायपुर। राजधानी में देर रात हथियारों से लेस्स बदमाशों ने सड्डू स्थित शराब दुकान में घुसकर दो कर्मचारियों पर हमला कर दिया है। ठेका बंद होने के बाद कर्मचारियों ने शराब देने से मना किया तो बदमाशों ने हमला कर दिया । घटना में दुकान के सेल्समैन सहित कुछ कर्मचारी घायल हो गए है। जिसके बाद कर्मचारियों ने विधानसभा सभा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के मुताबिक सभी बदमाशों के हाथ में रॉड, डंडा और नुकीला चीज पकड़े हुए थे। जिसके बाद बदमाशों द्वारा फ्री की शराब न देने पर आरोपियों ने शराब दुकान में काम करने वाले स्टाफ के साथ मारपीट करने लगे। इतने में आरोपियों के साथ आये कुछ युवक अपने पास रखे धारदार हथियार से कर्मचारियों पर हमला कर दिया। साथ ही शराब नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कर्मचारियों के द्व्रारा विधानसभा सभा थाने में शिकायत दर्ज करई गईं जिसके बाद पुलिस ने (CCTV) सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

No comments:

Post a Comment