महिला ब्लॉक अध्यक्ष सुकृता खुटे ने क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया
'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
मस्तुरीः 2 दिसंबर 2021 गुरुवारआज मस्तुरी विधानसभा के ग्राम पचपेडी में न्यू स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा संचालित क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज का मैच पिरैया व मुलमुला के बीच खेला गया मैच का उद्दघाटन ब्लॉक ब्लॉक कांग्रेस महिला अध्यक्ष सुकृता खुटे ने बाबा गुरू घासीदास के जय स्तंभ की पुजा कर नारियल तोडकर रीबन काटकर किया तत्तपश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया ।
इस संघर्षपूर्ण मैच में ब्लॉक महिला अध्यक्ष सुकृता ने कहा कि जब दो प्रतिद्वंदी टीम किसी प्रतियोगिता में भाग लेती है तो जीत एक कि ही होती है परन्तु उप विजेता टीम को आने वाले परिणाम से घबराना नही चाहिए बल्कि अपनी कमियों पर ध्यान देते हुए आगे के मैच में अपना जी जान लगाना चाहिए तभी सफलता आपके कदम चूमेगी।
इस अवसर पर महिला अध्यक्ष सुकृता खुटे, ब्लॉक मीडिया प्रभारी गणेशदत्त राजू तिवारी ,युवा नेता विशंभर खुटे,राजू पाटले,दिनेश पाटले,राधेश्याम पाटले,मनीष माही सहित आयोजन कर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment