किसान की समस्याओं को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष व ब्लॉक के पदाधिकारियों ने मस्तुरी एसडीएम को सौपा ज्ञापन - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, December 9, 2021



किसान की समस्याओं को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष व ब्लॉक के पदाधिकारियों ने मस्तुरी एसडीएम को सौपा ज्ञापन 

'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





मस्तुरीः 9 दिसंबर 2021 गुरुवार को तहसील कार्यालय में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नागेंद्र राय के नेतृत्व में  किसानो व पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने किसानों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण हेतु ज्ञापन सौंपा।

 ज्ञापन में में किसानों के रकबा शून्य सहित रेतघाट से परिवहन से गांवों के रोड खराब होने संबंधित, कार्रवाई किए जाने की मांग मस्तुरी एसडीएम पंकज डाहिरे से की है। इस मौके ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय ने कहा कि समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से करें। उन्होंने कहा किसानों की समस्याओं के प्रति उदासीनता का रुख बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अमलडिहा गांव के रोड की समस्याओं से ग्रामीणोँ को समस्याओं का सामना पड रहा है।एसडीएम से किसानों की इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने की भी मांग की।

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय,जिला सचिव टाकेश्वर पाटले, महामंत्री आर.के.वर्मा,ब्लॉक उपाध्यक्ष उदय भार्गव,मीडिया प्रभारी गणेशदत्त राजू तिवारी, ओंकार सिंह पैकरा सरपंच, राजू चंदेल, उपाध्यक्ष लक्ष्मी यादव ,ताराचंद वर्मा, संजीव पैकरा, बाबूलाल यादव शिवनारायण यादव,महेश यादव उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment