बिल्हा क्षेत्र में पूर्व एवं छाया विधायक ने किया धान खरीदी का शुभारंभ
बिल्हा से 'बृज साहू' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा । बिल्हा क्षेत्र के सेवा सहकारी समिति बिटकुली में सियाराम कौशिक एवम राजेंद्र शुक्ला द्वारा पूजा अर्चना कर एवम धान खरीद कर धान खरीदी का शुभाआरंभ किया गया एवम उनके द्वारा किसानों का उत्साह वर्धन किया गया कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिल्हा अध्यक्ष गीतांजलि कौशिकने किया एवम उन्होंने किसानों को बताया की धान खरीदी में किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी इस अवसर पर वरिष्ठ पूर्व पार्षद बिल्हा जोगेंद्र सिंह सलूजा , पार्षद बिल्हा रवि तिवारी ,एल्डर मैन बिल्हा राजकुमार राज ,मोहन मरावी सरपंच उमरिया ,बृजेश शर्मा ,ब्रजेश दुबे बैंक मैनेजर वर्मा राजेंद्र वर्मा ,लालू सन्नाट् मनाहरण सोरी ,राहुल स्नाड्य,विश्वनाथ कौशिक ,शिव कुमार मिरी मूलचंद साह , रामाधीन मीरी,अशोक मधुकर ,सुनील स्नाड्य,सूर्य कांत कौशिक , देवा रजक ,मिलाप विश्वकर्मा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवम किसान उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment