भारत का पहला ओमिक्रॉन मरीज चकमा देकर भाग गया देश से बाहर! - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, December 4, 2021



 भारत का पहला ओमिक्रॉन मरीज चकमा देकर भाग गया देश से बाहर!

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित दो केस पाए गए हैं, लेकिन इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल साउथ अफ्रीका का एक नागरिक जो भारत आकर दुबई लौट गया, वो भी ओमिक्रॉन से संक्रमित था। जब वो दुबई लौट गया, उसके बाद जीनोम सीक्वेसिंग की रिपोर्ट आई। माना जा रहा है कि ये भारत में ओमिक्रॉन का पहला केस था। एक रिपोर्ट के अनुसार, ओमिक्रॉन से संक्रमित साउथ अफ्रीका के नागरिक की उम्र 66 साल है। वो एक फार्मास्युटिकल कंपनी का रिप्रेजेंटेटिव है। ओमिक्रॉन संक्रमित 27 नवंबर को भारत के बेंगलुरु से वापस दुबई चला गया। ये शख्स 20 नवंबर को साउथ अफ्रीका से भारत आया था। जब वो बेंगलुरु पहुंचा था तब जांच में उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। बता दें कि 20 नवंबर को साउथ अफ्रीका का ये नागरिक बेंगलुरु के वसंतनगर में स्टार होटल में रुका था, जिसके बाद उसने कोरोना टेस्ट कराया तो वो कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया।


होटल स्टाफ को ऐसे दिया चकमा


इसके बाद 22 नवंबर को इस शख्स का सैंपल जीनोम सिक्वेसिंग के लिए भेज दिया गया था। फिर अगले दिन 23 नवंबर को शख्स ने एक प्राइवेट लैब में टेस्ट कराया, जहां उसकी कोरोना रिपोर्ट एक बार फिर निगेटिव आई। इसके बाद उसने होटल स्टाफ को अपनी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाई और वहां से चेक आउट कर लिया।

No comments:

Post a Comment