बिलासपुर सिरगिट्टी क्षेत्र में अज्ञात युवक की लाश मिली है, युवक के सिर को कुचलकर हत्या कर आरोपी भाग निकले
बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर सिरगिट्टी क्षेत्र में अज्ञात युवक की लाश मिली है, युवक के सिर को कुचलकर हत्या कर आरोपी भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है, और आसपास के लोगों से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जांच में युवक को मारकर सड़क किनारे फेंक देने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इस पूरे मामले में सीएसपी स्नेहिल साहू ने बताया कि बुधवार की सुबह राहगीर ने युवक का शव देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के गांव में भी पूछताछ कर उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है।
मौके पर फोरेंसिक और डाग स्कवायड की टीम को भी बुलाया गया है। सिलपहरी औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां पर दूसरे प्रदेशों के लोगों का भी आना जाना लगा रहता है। इसके कारण पुलिस की टीम औद्योगिक क्षेत्र में भी मृतक के संबंध में जानकारी जुटा रही है।
No comments:
Post a Comment