जोधरा में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखा जल्द ही कार्य करना शुरू कर देगी।
'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
मस्तुरीःजोंधरा में सहकारी बैंक की नये शाखा की जल्द ही शुरुआत करने को लेकर को ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय जनप्रतिनिधियों सहित प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी के उपस्थिति में अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर से मिले।
सहकारी बैंक की शाखा खोलने को लेकर ग्राम जोधरा में सहकारी बैंक के द्वारा तैयारी करलिया गया है। सहकारी बैंक का परिचालन शुरू करने से पूर्व आवश्यक तैयारियां हो गई है।
जिला सहकारी बैंक के परिचालन के संबंध में अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने बताया कि 30 दिसंबर तक बैंक की शाखा खोलने की योजना है।उन्होंने ने बताया कि जल्द ही जोधरा में सहकारी बैंक की शाखा कार्य करना शुरू कर देगी। सहकारी बैंक का शाखा खुल जाने से ग्रामीण के किसानों को बहुत फायदा होगा।
ग्रामीण किसानों के सारे कामकाज लेनदेन नये शाखा खुलने से ही निपट जाएंगे जबकि अभी उन्हें लोहर्सी स्थित सहकारी बैंक जाना पड़ता है। किसानों को भी बिक्री किए गए धान का मूल्य अब जल्द ही प्राप्त होगा क्योंकि उन्हें अब गांव में ही स्थित सहकारी बैंक के शाखा से ही क्लीयरेंस मिल जाएगा, अभी उसे लोहर्सी स्थित सहकारी बैंक से क्लीयरेंस लेना पड़ता है।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्याम कौशिक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष दुबे,जोधरा सरपंच उत्तरा रात्रे, उपसरपंच दिनेश शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी राजू चंदेल, मीडिया प्रभारी गणेशदत्त राजू तिवारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment