धरम कौशिक के अनुसंशा से कुरेली में 5 लाख का किया घोषणा
बिल्हा/बरतोरी से 'नरेश जायसवाल' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा -: बिल्हा विधानसभा के ग्राम कुरेली में मड़ई कार्यक्रम में यादव समाज के द्वारा विभिन्न कार्यों के लिए धरमलाल कौशिक नेता प्रतिपक्ष अपने प्रतिनिधि के रूप में डॉ. लक्ष्मण यादव प्रतिनिधि सभापति जनपद बिल्हा के द्वारा 5 लाख की राशि कि घोषणा किया गया ।
इस मड़ई कार्यक्रम में संबोधित किया डॉ. लक्ष्मण यादव ने समाज की एकता का परिचय आपसी भाईचारा और इसी प्रकार सभी लोगो को एक सफल आयोजन पर बधाई व शुभकामनाएं दिया।
जिसमे :- गोविंद यादव पूर्व सभापति , डॉ.रामकुमार कौशिक भाजपा महामंत्री, बलीराम जायसवाल अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति , नरेश जायसवाल मीडिया प्रभारी भाजपा युवा मोर्चा बिल्हा मंडल ,गणेश कौशिक, भुवन ,लखन ,रामनाथ ,लक्ष्मण , मनोज यादव व सभी स्वजातीय यादव बंधु व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment