गाँव की महिलाओं के साथ पंचों ने की गाली-गलौज और अभद्र टिप्पणी
सीताराम राणा की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
सरायपाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कुसमीसरार के आश्रित ग्राम भुरसापाली के महिलाओं को पंच द्वारा गाली-गलौज और अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है.
ग्राम भुरसापाली की महिलाओं ने पुलिस चौंकी बलोदा पहुंचकर पुलिस को बताया की उनके गाँव भुरसापाली के लोग कई दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं जिसकी शिकायत लेकर 9 नवम्बर को वे जनपद सीईओ सरायपाली के कार्यालय में गये थे. महिलाओं ने बताया की वे किसी के नाम से शिकायत नहीं किये हैं बल्कि पेयजल की समस्या के निदान के लिए सीईओ से गुहार लगाए हैं
लेकिन 9 नवम्बर की रात को पंच जुगेश्वर भोई, माधुरी भोई पंच एवं उनके पति तेजराज भोई पंच प्रतिनिधि वार्ड नं.18 के द्वारा महिलाओं से रात भर गली-गलौज और अभद्र टिप्पणी किया गया है.
महिलाओं ने कहा की वे एफआईआर करना नहीं चाहते हैं. उन्होंने पुलिस से निवेदन किया है की वे उन पंचों को समझाएं ताकि भविष्य में इस तरह के व्यवहार की पुनरावृत्ति ना हो.
No comments:
Post a Comment