पत्नी से पैसे मांगने पर नही देने के कारण पत्नी की कर दी हत्या - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, November 25, 2021



पत्नी से पैसे मांगने पर नही देने के कारण पत्नी की कर दी हत्या  

   

'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज'                



बेलगहना । बेलगहना चौकी क्षेत्र में 65 वर्षीय बुजुर्ग ने अपने ही पत्नी को मौत के घाट उतारा । 23.11.2021 को प्रार्थिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई थी की  दिनाँक 22.11.21 के रात्रि 8बजे से 23.11.21के प्रातः 5:30बजे के बीच प्रार्थिया के सास उमाबाई यादव ने ससुर जोगीराम यादव को पैसे नही देने की बात को लेकर रात्रि में धारदार हथियार से वार कर उमाबाई की हत्या कर देने की संदेह व्यक्त किया । प्रार्थिया  की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया बाद वरिष्ठ अधिकारियों श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बिलासपुर श्री दीपक झा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री रोहित झा को अवगत कराया गया। आरोपी को तत्काल गिरप्तार करने को निर्देशित किया गया था के परिपालन में श्री अनुभागीय अधिकारी  पुलिस कोटा श्री आशीष अरोरा  के निर्देशन में फरार संदेही की लगातार पता तलाश की जा रही थी कि  दिनाँक 25.11.2021 को मुखबिर से संदेही के बारे में जानकारी प्राप्त हुआ जिस पर से  जोगीराम यादव उर्फ सोनू पिता सुकालू यादव उम्र 65 साल साकिन बड़े बरर चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरंडम कथन लिया गया जिसमें आरोपी ने अपनी पत्नी मृतिका उमा बाई के द्वारा पैसे मांगने पर नही देना और घर के पैसे को चुरा कर उसके ससुराल वालों को देने की संका पर गुस्से से कुल्हाड़ी से कई बार मार कर हत्या करना स्वीकार करने से आरोपी जोगी राम यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। मामले में चौकी प्रभारी अजय वारे,थाना प्रभारी सकरी प्रसाद सिन्हा ,प्रआर 764,394,155 आर  1425,832, की सराहनीय भूमिका रहा।

No comments:

Post a Comment