बिल्हा रेलवे स्टेशन में अंडरब्रिज के निर्माण की मिली स्वीकृति
'मनितोष सरकार' (संपादक)
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा। बिल्हा रेलवे स्टेशन में लंबे समय से किया गया मांग पुरी होने वाली है। स्टेशन में अंडरब्रिज के निर्माण की स्वीकृती मिल गई हैं। इस कार्य के लिए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बिलासपुर सांसद अरुण साव, भूपेंद्र सवन्नी, रायपुर रेलवे मंडल सलाहकार सदस्य अमरजीत सिंह सवन्नी पहले से ही प्रयासरत थे।
पहले बिल्हा रेलवे स्टेशन में प्लाटफार्म नं 1 पर एक वाटर कूलर था अब दो हो गया। कोज डिस्प्ले बोर्ड एटीवीएम टिकट मशीन, दिव्यांगो के लिए यहां प्लेटफार्म पर रैलिगिंग जैसे कई कार्य पूर्ण हो चुके हैं। रेल मंत्रालय से अंडरब्रिज स्वीकृति के बाद राज्य सरकार की हिस्सेदारी के लिए स्थानीय रेल प्रशासन द्वारा राज्य सरकार को कईयों पत्र लिखा जा चुका है, जिसका राज्य सरकार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। घंटो रेल फाटक बंद होने पर राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
दो सालों से यहां नहीं रुकती एक्सप्रेस ट्रेन
कोरोना काल से लेकर अब तक बिल्हा में कोई भी एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव नहीं हो रहा है, जिससे बड़े एवं छोटे शहरों में जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है। सीटी बस भी बंद कर दिया गया। अब एक मात्र साधन नीजी वाहन ही सहारा बना है, वो भी पेट्रोल के दाम बढ़ने से छोटे-छोटे कामों के लिए शहर जाना महंगा साबित हो रहा है। रेलवे ने कोरोना के बहाने यात्रियों के जेब में डाका डाल रहे हैं, पैसेंजर एवं लोकल ट्रेन का टिकट दर बढ़ाकर एक्सप्रेस के दाम वसूल रहे हैं।
अब कोरोना का कहर कम हो चुका है, बाजार पुरी तरह खुल गए। सिनेमा हॉल, मॉल आदि सभी खुल चुके हैं। फिर भी यातायात साधन नहीं सुधरी। बिल्हा में करीब 8 एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज है - एलटीटी - शालिमार, दुर्ग - अम्बिकापुर, दुर्ग - छपरा सारनाथ एक्सप्रेस, कोरबा - अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, हसदेव एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, दुर्ग - चिरमिरी एक्सप्रेस, कोरबा - विशाखापट्टनम शिवनाथ एक्सप्रेस आदि जिसमें से दो साल होने जा रहे हैं अभी तक एक भी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं हो रहा है। जो बिल्हा से सफर करने वाले यात्रियों से छल किया जा रहा है। बिल्हा के नागरिकों को इस पर जोर देना जरूरी है।
No comments:
Post a Comment