छत्तीसगढ़ बंगाली समाज द्वारा मां काली पूजा का किया गया आयोजन
बिलासपुर से 'पल्लव धर' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ बंगाली समाज द्वारा तोरवा स्थित बंगाली भवन श्री श्री महाकाली पूजा का आयोजन किया गया। लगातार चतुर्थ वर्ष रहा।।
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल जी छत्तीसगढ़ बंगाली समाज द्वारा आयोजन काली पूजा में शामिल हुए पुष्पांजलि दी उनके साथ जिला भाजपा अध्यक्ष रामदेव कुमावत भी शामिल थे।।।
छत्तीसगढ़ बंगाली समाज द्वारा काली पूजा के आयोजन में पंडित सुमित चक्रवर्ती द्वारा पूजा अर्चना की गई काली पूजा के बाद महा आरती की गई, हवन का कार्यक्रम किया गया, अंत में प्रसाद का वितरण किया गया समाज के लोग देर रात तक पूजा में शामिल हुए।
काली पूजा के संयोजन में छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के प्रदेश महासचिव पल्लव धर पार्षद मोती गंगवानी महिला अध्यक्ष पूर्ति धर, महासचिव पार्थो चक्रवर्ती संरक्षक ए के गांगुली बीवी राव , एन सी डे, पीसी साहा, प्रणव बनर्जी, अशोक चटर्जी, पूजा सचिव माला दास महिला सचिव कल्पना डे , श्यामली डे प्रीति डे चंद्र चक्रवर्ती, गीता दत्ता , गीता दास इशिता धर मेघा दत्ता, परिवेश धर, मेनाल मजूमदार , डब्बू राव , गजेंद्र , सुरेश, ताराचंद राय , शुभाशीष बसाक, देबाशीष बसाक, प्रभात बनर्जी , डी चटर्जी , शैलेश चक्रवर्ती , स्निग्धा राय , माधुरी राय, मृणाल कांति राय , डीपी मित्रा, रीता मित्रा , सपन विरले , विप्लव प्रधान संजय चक्रवर्ती , एसएम वेदउला , अम्लान दत्ता , गोपा दत्ता, संगलाप दत्ता काजल दास गुप्ता लाला भामा सोमा मलिक निहार रंजन मल्लिक डॉ एस के मजूमदर सहित समाज के लोग उपस्थित थे।।।।
इससे पहले श्यामा संगीत का आयोजन किया गया श्यामा संगीत डॉक्टर एस के मजूमदार, निहार रंजन मल्लिक एवं साथियों द्वारा सु मधुर श्यामा संगीत का गायन किया गया।।।
No comments:
Post a Comment