कंपनी खोलने के नाम से ही ग्रामीणों में भारी आक्रोश
'ज्योतिष कुमार' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
तिल्दा विप्र, सगुनी पंचायत में कंपनी खुलने के नाम पे ही ग्रामीणों में काफी आक्रोश हैं, बता दे तिल्दा विकासखंड के ग्राम पंचायत सगुनी में मेमर्स विस्तार एग्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कंपनी लगाए जाने के विरोध गांव वाले एक जुट होकर कर कम्पनी का विरोध कर बहिस्कार कर रहे है ग्रामीणों द्वारा यह ज्ञात हुआ कि एन.ओ.सी. नहीं देने के कारण पंचायत पर दबाव बनाया जा रहा है जिसका बहिस्कर खुद ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा हैं उक्त जानकारी के अनुसार आस पास के ग्रामीण भी कंपनी खोलने का विरोध जता रहे हैं।
No comments:
Post a Comment