सभी सरपंचो को गर्व होना चाहिये कि हमे सेवा करने का अवसर मिला -आदित्य उपाध्याय जी
बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर । बिलासपुर शहर के मुंगेली नाका स्तिथ सर्किट हाउस सभा भवन में आज राज्य स्तरीय सरपंच संघ की बैठक का अयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के सरपंच के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य उपाधयाय के मुख्य आतिथ्य में हुवा इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष श्री उपाध्याय ने सभा को सम्बोधित करते हुए कंहा की सबसे पहले हमारे राज्य के मुख्यमंत्री जी भुपेश बघेल जी का सादर धन्यवाद एवम आभार है कि राज्य के सभी सरपंच एवम पंचो की मानदेय को बढ़ाया गया जिसमे पूरे राज्य में हर्ष है उन्होंने ने यह भी कंहा की सभी सरपंचो मो गर्व है होना चाहिये कि हमे अपने गांव में सरपंच बनकर लोगो का सेवा करने का अवसर मिला है इस प्रकार सरपंच संघ के प्रदेशाध्यक्ष महिला प्रभाग श्रीमति शशि जगत ने कंहा की छत्तीसगढ़ पँचायत राज्य में 50% महिलाओं को आरक्षण दिया गया ताकि राज्य के महिलाओं को अधिकार मिल सके तभी हम सर्वागींण विकास कर सके सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमाकांत साहू ने संबोधित करते हुए कंहा की सरपंचो को एक होकर हमे अपने कर्तब्यों को जमीनी सेवा के रूप में लाना होगा इस प्रकार से सरपंच संघ के प्रदेश सलाहकार सेवकराम मरावी ने भी सभा को सम्बोधित किया उक्त बैठक कार्यक्रम मे सरपंचो के हित सहित कई मुद्दों पर चर्चा किया गया जिसमें धारा 40 की संशोधन किया जाय और पंचायतों में पूर्ववत फावती व नामान्तरण बटवारा को दिया जाए कार्यक्रम में बलरामपुर, जांजगीर, चापा, कोरबा, मरवाही ,मुंगेली, बिलासपुर ,बलौदा बाजार, रायगढ़, सूरजपुर सहित जिला के पदाधिकारियों , ब्लाक अध्यक्षो की एवम बड़ी संख्या में सरपंचो की उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment