आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की अगुवाई में सनातनी हिंदू समाज की महाबैठक ग्राम सिलपहरी में सम्पन्न हुई - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, November 21, 2021

 

आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की अगुवाई में सनातनी हिंदू समाज की महाबैठक ग्राम सिलपहरी में सम्पन्न हुई

'नरेश जायसवाल' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





बिल्हा । ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते धर्मांतरण जैसे प्रमुख विषयों पर जोर देने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में धार्मिक जनजागरण हेतु धर्म विरोधी षड्यंत्र से लोगों को अवगत कराने हेतु महाबैठक का आयोजन किया गया था

आस पास के 25 गांवों के जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रमुखों समेत युवाओं का बड़ा हुजूम भी साथ था


आज की महत्वपूर्ण बैठक में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री श्री जितेंद्र वर्मा जी का गौरवशाली उपस्थिति दर्ज हुई 

संगठन मंत्री जी के द्वारा समाज के युवाओं को सन्देश दिया गया कि हम संगठित होकर ही समाज को समृध्दि कर पायेंगे , हम में जो कुरीतियां हैं हम सबको मिलकर दूर करना होगा आज हमारे ध्यान नही देने से समाज का मतांतरित हो रहा हैं हम सब को जागरण के माध्यम से इस षड्यंत्र का सामना करना होगा

समाज से आये भृगु अवस्थी जी हरीश तिवारी जी  सोनी जी ने युवाओं से कहा कि हमे हमारी संस्कृति के साथ पूर्वजो के परम्पराओं को आगे सहेज कर रखना होगा ,हम राम जी के वंशज हैं हमे राम राज्य का निर्माण करना होगा  बजरंग दल के युवाओं की जिम्मेदारी हैं राम काज को पूण करना

इस महत्वपूर्ण बैठक में बजरंग दल के जिला सयोंजक श्री दीपक सिंह जी द्वारा कहा गया कि आज युवा पीढ़ी नशे के आदि हो रहे है , इन्हें सत्संग के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम समाज मे प्रारम्भ करना है साथ ही समाज के कमजोर तबके को  हमे उठाना होगा, अधर्मियो का विरोध करना होगा, साथ ही गांव गांव में हिन्दू समाज के युवाओं को संगठित करके हमें समाज हित धर्म हित के कार्य करने होंगे इस कार्यक्रम में भृगु अवस्थी , हरीश तिवारी जी , बाबा शर्मा, अंकित पाल नंद कुमार जी ,संगठन से जिला सह मंत्री दिपक सोनी जी , अवधेश सिंह ,रोनक केशरी ,ओम मानिकपुरी , सुनील रजक , बबलू राजपूत , मनीष कौशिक , आशीष ,  यस तिवारी , हीमांशु , केशव पंडित , संजू , सहदेव , विशाल , मनोज यादव (सरपंच हरदी) भागीरथी  यादव, जवाहर , अजय यादव महेंद्र यादव, प्रमोद, गोवधन  बजरंग यादव  एवं समस्त महाराणा प्रताप प्रखंड बिल्हा प्रखंड के सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment