चोरी के आरोप में थाने के करीब नाबालिगों की जमकर पिटाई, वीडियो हुआ वायर - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

.com/img/a/
Sarkar Online Center

Breaking

Followers

Youtube

Saturday, November 27, 2021

demo-image
.com/img/a/


चोरी के आरोप में थाने के करीब नाबालिगों की जमकर पिटाई, वीडियो हुआ वायर
.com/img/a/

बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





बिलासपुर । कबाड़ बीनने वाले दो नाबालिगों को राजा रघुराज सिंह स्टेडियम के करीब गुस्साई भीड़ ने चोरी का आरोप लगाते हुए जमकर पीटा। इस दौरान कुछ लोगों ने इस पिटाई का वीडियो भी बना दिया, कुछ देर बाद वीडियो वायरल होने पर ■ पिटाई करने वालों को पुलिस ने थाने में किया तलब पुलिस को इसकी जानकारी मिली। बाद में पुलिस ने वीडियो में पिटाई करते दिख रहे लोगों को थाने तलब किया। जिस समय लोग नाबालिगों को लात घूंसों से पीट रहे थे, उसी समय कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन थाने के पास ही घटनास्थल तक पुलिस का सिपाही तक नहीं पहुंचा। लोगों ने दोनों को पुलिस थाने छोड़ दिया, हालांकि पुलिस ने दोनों का मुलाहिजा करा लिया है, वहीं वीडियो वायरल होने के बाद मारपीट करने वाले लोगों को थाने बुलाकर पूछताछ की जा रही है। थानेदार शनीप रात्रे ने कहा कि मारपीट करने वालों को थाने बुलाया गया है, जिन्हें भीड़ ने मारा है उनका इलाज कराया गया है, रिपोर्ट होने पर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *