नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म: परिजनों को बताने की बात पर देता था जान से मारने की धमकी…आरोपी युवक गिरफ्तार
'संदीप भारद्वाज' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
जांजगीर चांपा: जिले के हसौद थाना क्षेत्र में नाबालिक लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी शुभम बंजारे को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया की प्रार्थीया ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी की आरोपी और उसकी पहले से जान पहचान थी। आरोपी उसे कई प्यार करता हूं और शादी करूंगा कह कर मिलने के लिए बुलाता था नहीं आने पर जान से मारने की धमकी देता था। दिनांक 11/10/2021 को फिर आरोपी ने नाबालिक के साथ बलात्कार किया एवं घटना के बारे में घर वालों को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना हसौद में अपराध क्रमांक 118/2021 धारा 376,506, भादवि 4 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। जिसके बाद आरोपी को दिनांक 31/10/21 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक पुष्पराज साहू थाना प्रभारी हसौद, उपनिरीक्षक घनश्याम पटेल, आरक्षक मेरी साहू, राजेश यादव, बृजमोहन नेताम, अजय बंजारे का विशेष योगदान रहा है।
No comments:
Post a Comment