मितानिन दिवस के अवसर पर नगर पंचायत मल्हार में नगर की समस्त मितानिनों को श्रीफल एवं साल देकर सम्मानित किया गया। - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, November 25, 2021



 मितानिन दिवस के अवसर पर नगर पंचायत मल्हार में नगर की समस्त मितानिनों को श्रीफल एवं साल देकर सम्मानित किया गया। 

मल्हार से 'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





मल्हार । नगर पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कैवर्त ने सभी मितानिनों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मितानिनों का कार्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता हैं। उनके द्वारा बच्चों को टीका लगने से लेकर, गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना, अस्पताल ले जाना, जच्चा-बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से किया जाता है।

 इस मौके पर एल्डरमैन अमित पान्डेय, पार्षद विष्णु कैवर्त, बलराम सिह,सुजित राजभानू,सीताराम कैवर्त, मोहन कैवर्त, रामफल भारद्वाज, दुर्गेश कैवर्त, मोहन कैवर्त,।

कर्मचारी में सीताराम मरावी, मिथलेश श्रीवास, योगेश प्रधान, नारायण साहू, कमलेश साहू,ताराचंद अवस्थी, पहारू कैवर्त सहित आदि उपस्थित रहे।

इन मितानिनों का सम्मान किया गयाःश्रीमति निर्मला धीवर, राधिका वर्मा, दशोदा वर्मा, छेदिन कैवर्त, सुखन कैवर्त, बंगला बाई,ललिता कैवर्त, जागृति राय,अंजू राय।


मल्हार नगर पंचायत मितानिन दिवस के अवसर में मितानिन सम्मान समारोह का आयोजन इस मौके पर नगर के वरिष्ठ अमित पान्डेय (एल्डरमेन) ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में मितानिनें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। ने कहा कि छग राज्य देश का पहला एेसा राज्य है जहां मितानिन कार्यक्रम शुरू किया गया और भारत सरकार ने उसी तर्ज में देश में आशा की नियुक्ति की, जिसके कारण मितानीन कार्यक्रम को देश भर में आशा के नाम से जाना। छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अब तक जितनी भी उपलब्धियां रही हैं उनके पीछे महत्वपूर्ण श्रेय मितानिन कार्यक्रम को जाता है। मितानिनों के नि:स्वार्थ सेवा और मेहनत के फलस्वरूप ही मितानिन कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण का देश में सबसे शानदार उदाहरण है।

No comments:

Post a Comment